बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाखों के स्मार्टफोन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, ट्रेन में चुराते थे मोबाइल, पटना जीआरपी ने पकड़ा - PATNA RAILWAY POLICE

पटना रेल पुलिस ने ट्रेन में चेन स्नेचिंग गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 26 मोबाइल बरामद किया है.

पटना रेल पुलिस ने छह बदमाश को किया गिरफ्तार
पटना रेल पुलिस ने छह बदमाश को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

पटना: पटना रेल पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. ट्रेनों में बढ़ते चेन स्नैचिंग के मामले को देखते हुए रेल एसपी ने अभियान चलाया औरचेन स्नैचिंग गिरोहके 6 अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लगभग 3 लाख 90 हजार रुपए के 26 स्मार्टफोन बराबर किया गया. रेल एसपी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

पटना में स्नैचिंग गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार:पटना रेल एसपी ने अमृतेंदू शेखर ठाकुर कहा कि यह सभी अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य है. पुलिस ने झारखंड के राजा कुमार मंडल, रोहित कुमार मोहली, करण कुमार जबकि बिहार के भागलपुर के पीयूष कुमार और भोजपुर के अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया है.

पटना रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर (ETV Bharat)

26 एंड्राइड मोबाइल बरामद:उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी का बड़ा नेटवर्क ट्रेनों में मोबाइल, लेपटॉप चोरी, चेन स्नेचिंग करना, अटैची लिफ्टर,अवैध शराब तस्करी में शामिल होने का पता चला है. इनके पास से 26 एंड्राइड मोबाइल की बाजारों में कीमत लगभग 3 लाख 90 हजार आंकी गई है.

"ट्रेनों सहित प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिस दौरान मंगलवार को रेल पुलिस को देख कुछ अपराधी भागने लगे और इसी करीब में पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या आठ से चेन स्नेचिंग गिरोह के 6 अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ गया. इनके पास से 3 लाख 90 हजार की 26 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया."-अमृतेंदू शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना

पुलिसकर्मी का ट्रेन से कारवाईन गायब: दरअसल, एक पुलिस कर्मी का ट्रेन से कारवाईन गायब हो गया था. जिसकी बरामदगी के लिए रेल पुलिस के द्वारा SIT टीम का गठन किया गया है. टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में रेल पुलिस को विशेष सूचना मिली कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर कुछ संदिग्ध लड़कों को देखा गया है. जिसकी सत्यापन पुलिस के द्वारा की गई और 6 लड़कों को भागने के क्रम में रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश भेजते थे चोरी के मोबाइल, 6 गिरफ्तार, पटना में रेलवे पुलिस के खुलासे से हड़कंप - Mobile Snatchers Arrested

'चलती ट्रेन से यात्रियों को फेंक देता था', पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको - Fake Police Arrested

ट्रेन में मोबाइलों की चोरी कर फुलवारी शरीफ में लगाते थे ठ‍िकाने, छोटी चूक से अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश - Mobile thief arrested in Patna

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details