पटना: पटना रेल पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. ट्रेनों में बढ़ते चेन स्नैचिंग के मामले को देखते हुए रेल एसपी ने अभियान चलाया औरचेन स्नैचिंग गिरोहके 6 अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लगभग 3 लाख 90 हजार रुपए के 26 स्मार्टफोन बराबर किया गया. रेल एसपी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
पटना में स्नैचिंग गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार:पटना रेल एसपी ने अमृतेंदू शेखर ठाकुर कहा कि यह सभी अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य है. पुलिस ने झारखंड के राजा कुमार मंडल, रोहित कुमार मोहली, करण कुमार जबकि बिहार के भागलपुर के पीयूष कुमार और भोजपुर के अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया है.
26 एंड्राइड मोबाइल बरामद:उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी का बड़ा नेटवर्क ट्रेनों में मोबाइल, लेपटॉप चोरी, चेन स्नेचिंग करना, अटैची लिफ्टर,अवैध शराब तस्करी में शामिल होने का पता चला है. इनके पास से 26 एंड्राइड मोबाइल की बाजारों में कीमत लगभग 3 लाख 90 हजार आंकी गई है.
"ट्रेनों सहित प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिस दौरान मंगलवार को रेल पुलिस को देख कुछ अपराधी भागने लगे और इसी करीब में पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या आठ से चेन स्नेचिंग गिरोह के 6 अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ गया. इनके पास से 3 लाख 90 हजार की 26 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया."-अमृतेंदू शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना