राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक और दो युवतियों सहित 6 लोग गिरफ्तार - Prostitution Racket in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में एक होटल में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने होटल मालिक, 2 युवतियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

होटल में देह व्यापार
होटल में देह व्यापार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 10:19 PM IST

चित्तौड़गढ़.बड़ी सादड़ी पुलिस ने एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए होटल मालिक और दो युवतियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस होटल मालिक और युवतियों से ग्राहकों का पता लगाने में जुटी है. यह कार्रवाई बड़ी सादड़ी छोटी सादड़ी मार्ग स्थित एक होटल पर अंजाम दी गई.

बड़ी सादड़ी पुलिस उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा सामरिया ने बताया कि गोपनीय तौर पर सूचना मिली कि छोटी सादड़ी मार्ग पर चेनपुरिया गांव के एक होटल में लंबे समय से देह व्यापार की गतिविधियां चल रही है. सूचना पुख्ता होने पर पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह को पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. पुलिस निरीक्षक टीम के साथ होटल पर पहुंचे और कांस्टेबल बहादुर सिंह को हस्ताक्षर शुदा 500 और 200 के दो नोट देते हुए होटल में सौदेबाजी के लिए भेजा.

पढ़ें. एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के तीन शातिर

6 लोगों को गिरफ्तार किया गया :सौदा तय होने के तुरंत बाद कांस्टेबल ने पुलिस उपाधीक्षक को मोबाइल पर मैसेज किया. इसके बाद पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने होटल पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और दो युवतियों, होटल मालिक चेनपुरिया निवासी नंदलाल पुत्र रति चंद्र चौधरी के साथ मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवतियों में एक प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है, जबकि दूसरी पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से होटल का रिकॉर्ड जब्त करते हुए पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details