कानपुर : शहर के काकादेव थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस के आला अफसरों को एक वायरल वीडियो मिला था, जिसमें कुछ युवा मिलकर एक लड़के को जमकर पीट रहे थे. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को 6 आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया.
इस चर्चित मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर पीड़ित ने आरोपियों से 20 हजार रुपये लिए थे. रुपये वापस लेने के चलते आपसी विवाद में 6 आरोपियों ने पहले पीड़ित को जमकर पीटा. उसके बाद पीड़ित से अमानवीय व्यवहार किया. पीड़ित को आग से जलाने का प्रयास भी किया गया. ऐसे में आरोपियों तनय चौरसिया, हरगोविंद तिवारी, योगेश, अभिषेक वर्मा, संजीव यादव व शिवा त्रिपाठी को जेल भेजा गया. इनमें से 4 आरोपी शास्त्री नगर व काकादेव के रहने वाले हैं. जबकि दो आरोपी इटावा के रहने वाले हैं.
घटना का मास्टरमाइंड है तनय : डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि इस पूरी घटना का मास्टर माइंड तनय चौरसिया है. जो कि डीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था. तनय ने ही पीड़ित को सबसे ज्यादा मारा. ऑनलाइन सर्च किया कि थर्ड डिग्री का प्रयोग कैसे करते हैं. इसके बाद पीड़ित के साथ अमानवीय कृत्य किया. उसे जलाने का प्रयास किया. सभी आरोपी काकादेव के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.