उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम में हारे पैसे वसूलने के लिए किया थर्ड डिग्री टाॅर्चर, मास्टर माइंड समेत 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में - 6 accused arest in kanpur

कानपुर में एक लड़के के साथ हैवानियत की सारी हदें पार (torture to young man in kanpur) करने का मामला सामने आया है. लड़के को पीटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो क्रेडिट : यूपी पुलिस)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 10:39 PM IST

जानकारी देते डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम. (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : शहर के काकादेव थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस के आला अफसरों को एक वायरल वीडियो मिला था, जिसमें कुछ युवा मिलकर एक लड़के को जमकर पीट रहे थे. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को 6 आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया.

इस चर्चित मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर पीड़ित ने आरोपियों से 20 हजार रुपये लिए थे. रुपये वापस लेने के चलते आपसी विवाद में 6 आरोपियों ने पहले पीड़ित को जमकर पीटा. उसके बाद पीड़ित से अमानवीय व्यवहार किया. पीड़ित को आग से जलाने का प्रयास भी किया गया. ऐसे में आरोपियों तनय चौरसिया, हरगोविंद तिवारी, योगेश, अभिषेक वर्मा, संजीव यादव व शिवा त्रिपाठी को जेल भेजा गया. इनमें से 4 आरोपी शास्त्री नगर व काकादेव के रहने वाले हैं. जबकि दो आरोपी इटावा के रहने वाले हैं.

घटना का मास्टरमाइंड है तनय : डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि इस पूरी घटना का मास्टर माइंड तनय चौरसिया है. जो कि डीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था. तनय ने ही पीड़ित को सबसे ज्यादा मारा. ऑनलाइन सर्च किया कि थर्ड डिग्री का प्रयोग कैसे करते हैं. इसके बाद पीड़ित के साथ अमानवीय कृत्य किया. उसे जलाने का प्रयास किया. सभी आरोपी काकादेव के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.

शहर में इस मामले की सबसे ज्यादा चर्चा : जिस तरह आरोपियों ने पीड़ित को पीटा उस मामले की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर थी. चुनावी माहौल में पुलिस के आला अफसरों पर भी आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव था. पुलिस ने 24 से 48 घंटे के अंदर ही आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. वहीं, आरोपियों ने पीड़ित को कई दिनों तक बंधक बनाया था.

यह भी पढ़ें : VIDEO, पैसे के लेनदेन में युवक की बेरहमी से पिटाई, जलाने की कोशिश - Cruelty With Young Man In Kanpur

यह भी पढ़ें : यूपी में तालिबानी सजा! मोबाइल चोरी के शक में दबंगों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, मिर्च पाउडर लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details