नई दिल्ली/गाजियाबाद:सऊदी एयरलाइन की 7वीं हज उड़ान से 58 बिना मेहरम की महिला हज यात्री शनिवार को पवित्र शहर मदीना के लिए रवाना हुईं. 9 मई से हज 2024 की पवित्र यात्रा की उड़ान आरंभ होने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से अब तक छः विशेष हज उड़ानों से 2084 हज यात्री मुकद्दस सफर के लिए रवाना हो चुके हैं.
11 मई को सऊदी एयरलाइन की 7वीं हज उड़ान से 58 बिना मेहरम (बिना किसी पुरुष साथी) की महिला हज यात्री पवित्र शहर मदीना के लिए रवाना हुईं. इस अवसर पर उन महिला हज यात्रियों का एयरपोर्ट पर स्वागत करने और उनको मदीना के लिए विदा करने के लिए एयरपोर्ट पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां उपस्थित रहीं और उन्हें फूल माला पेश कर रवाना किया गया.
45 दिन की इस पवित्र हज यात्रा पर रवाना होने वाली इन 58 महिलाओं में दिल्ली की 33 जबकि उत्तर प्रदेश की 15, उत्तराखंड की 6, महाराष्ट्र की 4 और बिहार, ओडिशा, पंजाब और मध्य प्रदेश की एक-एक बिना मेहरम महिलाएं हैं. इस हज उड़ान से पवित्र शहर मदीना पहुंचने वाले कुल 401 में दिल्ली के 175 उत्तर प्रदेश के 212, उत्तराखंड के 6, महाराष्ट्र के 4, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार के एक-एक हज यात्री शामिल हैं. जबकि अबतक 8 हज उड़ानों से कुल 2881 हज यात्री जिसमें पुरुष 1480, महिला 1401 हज यात्री दिल्ली से मदीना पहुंच चुके हैं.