रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए आज 22 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन हालांकि सभी 38 विधानसभा क्षेत्रों में से किसी में नामांकन नहीं हुआ.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है. उन्होंने बताया कि इस चरण में क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र मांडू है जबकि, झरिया सबसे छोटा है वहीं जनसंख्या के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा बोकारो विधानसभा क्षेत्र है और सबसे छोटा सिल्ली है.
इसी प्रकार तरह सर्वाधिक मतदाता के दृष्टिकोण से बोकारो सबसे बड़ा और लिट्टीपाड़ा सबसे सबसे कम मतदाता वाला क्षेत्र है. इन 38 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाता 62,79,029 और महिला मतदातओं की संख्या 60,79,019 है जबकि, थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 147 है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14,218 है, इनमें 2,414 केंद्र शहरी क्षेत्र में और 11,804 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं.
प्रथम चरण के लिए अब तक 57 नामांकन
प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब तक कुल 57 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा है. मंगलवार 22 अक्टूबर को 32 लोगों ने नामांकन किया है. इस चरण के लिए नामांकन 25 अक्टूबर तक भरे जाने हैं. इसके अलावा अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 12 मामले दर्ज हुए हैं. उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. सर्वाधिक आठ मामले गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं. वहीं एक-एक मामले रांची, सरायकेला-खरसांवा, धनबाद और सिमडेगा जिले में दर्ज हुए हैं.