लक्सर: मां जगदंबा मंदिर में 55वें चौदस मेले का भव्य आयोजन किया गया. मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे और मां जगदंबा की पूजा-अर्चना कर सुख- समृद्धि की दुआ मांगी. कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आता है, उसकी हर मुराद मां जगदंबा पूरी करती हैं. वहीं, चौदस मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पुलिस और प्रशासन भी सतर्क रहता है, ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.
लाला श्यामलाल ने बनवाया था मंदिर:कहा जाता है कि लाला श्यामलाल गुप्ता को मां जगदंबा ने सपने में दर्शन देकर इस मंदिर के निर्माण के लिए कहा था, जिससे लाला श्यामलाल ने सपने में मां के दर्शन मिलने और उनके आदेश को सर माथे रखते हुए इस मंदिर का निर्माण कराया. तब से लेकर आज तक इस मंदिर पर चौदस तिथि पर भव्य मेले का आयोजन होता है.