नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की एएटीएस टीम ने अंतरराज्यीय कुख्यात ऑटो लिफ्टर गैंग का भंड़ाफोड किया है. टीम ने मामले को सुलझाते हुए कार चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को हरिद्वार, उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना राजू सिंह उर्फ योगेश और दीपक कुमार उर्फ संदीप के रूप में की गई है.
दीपक जनता फ्लैट, शिवलोक कॉलोनी, रानीपुर, हरिद्वार में रह रहा था. तिमारपुर से चोरी एक अन्य कार को भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरोह अब तक दिल्ली-एनसीआर में 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों पर हाथ साफ कर चुका है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हत्या के आरोपी को 27 साल बाद किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक जीटीबी एन्क्लेव थानांतर्गत क्षेत्र से 16/17 फरवरी की मध्यरात्रि के दौरान एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार चोरी होने की सूचना मिली थी. इसकी 17 फरवरी को ई-एफआईआर दर्ज करवायी गई थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस मामले को सुलझाने का जिम्मा एएटीएस/शाहदरा को सौंपा गया था. पुलिस टीम ने जांच के दौरान घटना स्थल और दूसरी जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए ज्यादा जानकारी एकत्र करने को गुप्त मुखबिरों को सक्रिय किया.
ये भी पढ़ें :फर्जी कॉल शरारती तत्वों द्वारा असुरक्षा की भावना पैदा करने का एक प्रयास था: साइबर विशेषज्ञ
टीम ने दिल्ली ओर एनसीआर की तमाम जगहों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसके आधार पर लोनी, यूपी के एक मुखबिर से अहम सूचना मिली. लंबे प्रयास के बाद पुलिस ने मुखबिर और मोबाइल सर्विलांस यूनिट की मदद से आरोपी की पहचान की गई और उसकी धरपकड़ के लिए पूरा जाल बिछाया.
पुलिस टीम को 30 अप्रैल को एक पुख्ता सूचना मिली थी जिसके बाद टीम हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए रवाना हो गई और दोनों आरोपियों राजू सिंह उर्फ योगेश और दीपक कुमार उर्फ संदीप को उनके किराये के मकान जनता फ्लैट, शिवालिक कालोनी, रानीपुर, हरिद्वार से धर दबोचा गया. उनके घर से कार की दो चाबी भी बरामद हुर्हं. दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं.
मोडिफाई करके जाली दस्तावेजों पर बेच देते थे चोरी के वाहन
आरोपियों से लगातार पूछताछ के दौरान पता चला कि राजू सिंह के खिलाफ पहले से ही वाहन चोरी के 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सह-आरोपी दीपक अभियुक्त राजू सिंह का साला है. उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप में चार सदस्य हैं जो फोर व्हीलर की चोरी में सक्रिय रूप से शामिल हैं. उन्होंने खुलासा किया कि दिल्ली एनसीआर से 50 से अधिक लग्जरी कारों की चोरी कर चुके हैं. इन चोरी की कारों को मऊ (यूपी) में कई रिसीवरों को सौंप दिया गया.
आरोपियों के दो अन्य साथी अनिल सिंह और रिंकू अभी भी फरार हैं और उनको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वे पिछले 6 से 7 सालों से फोर व्हीलर चोरी करने का काम कर रहे हैं. सह-आरोपी अनिल सिंह और रिंकू चोरी के वाहनों के फर्जी इंजन नंबर और चेसिस नंबर बनाकर इसको मोडिफाई करने का काम करते थे और जाली/असली दस्तावेज तैयार कर उनको बेच देते थे. पुलिस ने जीटीबी एन्क्लेव से चोरी मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर और तिमारपुर एरिया से चोरी की गई मारुति सुजुकी बलेनो को बरामद कर लिया है. सह-आरोपियों अनिल सिंह और रिंकू की गिरफ्तारी और अधिक बरामदगी के लिए आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का गोल्ड, अजरबैजान देश के 5 नागरिक गिरफ्तार, दुबई की फ्लाइट से पहुंचे थे दिल्ली