उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर क्षेत्र के लिए खुशखबरी, स्वीकृत हुआ 50 बेड का हॉस्पिटल, जल्द शुरू होगा निर्माणकार्य - 50 bed hospital in Khanpur - 50 BED HOSPITAL IN KHANPUR

50 bed hospital in Khanpur, Khanpur MLA Umesh Kumar खानपुर क्षेत्र में जल्द ही 50 बेड का अस्पताल बनने जा रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वीकृति दे दी है. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

Etv Bharat
खानपुर क्षेत्र के लिए खुशखबरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 8:30 PM IST

लक्सर: खानपुर विधानसभा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. विधायक उमेश कुमार के प्रयासों से 50 बेड का अस्पताल स्वीकृत हो चुका है. जिसको अब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. अगले तीन दिन के भीतर 50 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी के साथ में शुरू करने के आदेश स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जारी कर दिये हैं.

खानपुर विधानसभा और आसपास की विधानसभाओं के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक उमेश कुमार ने स्वास्थ्य से संबंधित बड़ा कदम उठाया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 50 बेड के अस्पताल का प्रस्ताव भेजा था. जिसकी स्वीकृति हो चुकी थी. अब गैरसैंण सत्र के दौरान विधायक उमेश कुमार ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बात की. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने 3 दिन के भीतर 50 बेड के अस्पताल को बनाने के निर्माण कार्य शुरू कराने का आदेश दिये हैं.

बता दें खानपुर विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है. जिसमें सैकड़ों गांव खानपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. यहां अस्पताल न होने के कारण आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीमारी के दौरान या तो लोगों को लक्सर आना पड़ता था या फिर रुड़की या हरिद्वार जाना पड़ता था, मगर अब लोगों को खानपुर में ही अच्छा इलाज मिल पाएगा. अब शीघ्र की यहां 50 बेड का अस्पताल बनने वाला है.

पढ़ें-शून्यकाल में उमेश कुमार ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, गुप्ता ब्रदर्स पर लगाया सरकार गिराने का आरोप - Khanpur MLA Umesh Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details