बुलंदशहर :जिले में खुर्जा के गांव अमीरपुर अगौरा में मिलावटी दूध-पनीर बनाने वाली फैक्ट्री के भंडाफोड़ के कुछ देर बाद ही जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. गुरुवार शाम शहर के स्याना अड्डे के पास मिलावटी दूध-पनीर बनाने के लिए पांच गोदाम में रखे गए करीब 20 लाख के केमिकल को बरामद किया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की छानबीन में सामने आया कि मिलावटी दूध-पनीर बनाने के लिए यहीं से पूरे जिले में केमिकल की आपूर्ति की जा रही थी. पुलिस ने गोदाम संचालक अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि करीब 10 साल पहले भी वह इसी अपराध में जेल जा चुका है. यह भी कि मिलावट का यह गोरखधंधा पूरे NCR में फैला था. अब पड़ताल की जा रही है कि इन गोदामों से मिलावट के सामान की सप्लाई किसको-किसको होती थी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गुरुवार दिन में ही प्रशासन की टीम ने खुर्जा के गांव अमीरपुर अगौरा में एक फैक्ट्री पर छापा मारा था. पनीर फैक्ट्री का मालिक नफीज अहमद निवासी निवासी अगौरा अमीरपुर मौके पर मौजूद मिला था. इसके साथ ही यहां मौके पर लगभग 25 किग्रा. तैयार मिलावटी पनीर, लगभग 25 किग्रा. मिल्क पाउडर, रिफाइंड पामोलिन तेल के 15 लीटर वाले 20 टीन, सफेद तरल केमिकल पेस्ट बरामद किया गया था. यहीं से टीम को शहर में बने गोदामों से मिलावट के सामान की सप्लाई का पता चला. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
इनपुट मिलने पर प्रशासन की टीम स्याना अड्डे के पास गोदाम पर छापा मारने पहुंची. यहां जो दिखा, उसने टीम को हैरान कर दिया. पांच गोदामों में रसायन भरा था. जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है. इसका इस्तेमाल मिलावटी दूध-पनीर बनाने में होता था. पुलिस ने गोदाम संचालक अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों के मुताबिक मौके से बरामद सामान से करीब तीन लाख लीटर सिंथेटिक दूध तैयार किया जा सकता है.
छानबीन में पता चला कि पूरे जिले से दूध व्यापारी उसके पास से रसायन खरीदने के लिए आते हैं. इसके साथ ही यहां मिलावटी दूध-पनीर भी तैयार किया जाता था. अनुमान है कि रोजाना करीब 5 हजार मिलावटी दूध की सप्लाई होती थी. सूचना पर जीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम को केमिकल की सप्लाई से जुडे़े दस्तावेज नहीं मिले.
मिलावटी दूध बनाने के लिए भारी मात्रा में रसायन बरामद होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से आरोपी अजय अग्रवाल निवासी देवीपुरा के खिलाफ कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. करीब दस साल पहले भी अजय अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.
मौके से बरामद रसायन और उसकी कीमत
- स्किम्ड दूध पाउडर
1775 किलो, कीमत 4.43 लाख.
- रसायन कास्टिक पोटाश