जयपुर.पाक विस्थापितों को जयपुर में भारतीय नागरिकता दी गई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) अबू सूफियान चौहान ने 5 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे. चौहान ने संजय कुमार, सुनीता, हर्षा, निशा और राजेश कुमार को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र की सौगात दी. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद सभी पाक विस्थापित काफी खुश नजर आए. उन्होंने जिला प्रशासन का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे.
नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने के बाद संजय कुमार ने कहा कि आज कई सालों का इंतजार खत्म हुआ है. आज हम फक्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकता नहीं मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब वह सभी परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी और सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलने लगेगा.
पढ़ें. जयपुर में पाक विस्थापितों को दी गई भारतीय नागरिकता, जमकर गूंजे 'भारत मां' के जयकारे
299 आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र जारी : अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबू सूफियान चौहान ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकता के आवेदनों पर प्राथमिकता से नियमानुसार कार्रवाई कर प्रमाण-पत्र जारी करता है, ताकि आवेदक किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
उन्होंने बताया कि जो आवेदन लंबित है, उनका पूर्ण करने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि अन्य पाक स्थापितों को भी भारतीय नागरिकता मिल सके. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 299 पात्र आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विशाल जांगिड़ भी नागरिकता प्रमाण पत्र वितरण समारोह में उपस्थित रहे.