खैरथल : किशनगढ़बास में एक होटल के मालिक और उसके भाई पर शनिवार की रात हमलावरों ने लाठी-लोहे की रॉड से हमला कर दिया. घायलों को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया. थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक दीपक उर्फ रवि का गांव कांकरा निवासी अजय सांवरिया के साथ लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अजय सांवरिया ने चार पांच लोगों के साथ हमला किया. होटल मालिक ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मृतक दीपक उर्फ रवि (22) की दो माह पहले ही सगाई हुई थी.
इसे भी पढ़ें-चाय की थड़ी पर बैठे युवक पर आरोपियों ने किया जानलेवा हमला - deadly attack on youth in Kuchaman
मृतक का पोस्टमार्टम की तैयारी, चलने लगी सांसें : मृतक दीपक सैनी के परिजनों ने बताया कि किशनगढ़बास सीएचसी से रेफर होने के बाद परिजन घायल दीपक को अलवर के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर किशनगढ़बास आ गए. पुलिस ने भी सीएचसी में पोस्टमार्टम की तैयारी कर ली, लेकिन जब शव निकाला गया तो उसकी सांसें चल रही थी. इसके बाद ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंचे डीएसपी ने डॉक्टर बुलाकर दीपक की फिर से जांच कराई, जिसमें सांस चलने की पुष्टि होने पर उसे वापस अलवर रेफर किया गया. परिजन उसे अलवर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि युवक ब्रेन डेड है और उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद करीब 4 घंटे तक मौत को लेकर जारी कनफ्यूजन खत्म हुआ.