बीसी संचालक से 5 लाख की लूट का खुलासा (video etv bharat bundi) बूंदी.जिले में गत 10 जून को हिण्डोली थाना क्षेत्र में ई मित्र बीसी संचालक के साथ हुई 5.35 लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मास्टरमांइड फरियादी बीसी संचालक हरिसिंह मीणा खुद ही निकला. बीसी संचालक ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से लूट की वारदात को खुद ही अंजाम दिया था. पुलिस जांच में पूरा मामला झूठा निकाला.
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि बीसी संचालक से 5.35 लाख रुपए की लूट के प्रकरण के बाद पुलिस ने घटनास्थल का अवलोकन किया. फरियादी द्वारा बैंक से राशि निकलवाने से लेकर घटनास्थल के रास्ते का अवलोकन किया. रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी माध्यम से मामले की जानकारी जुटाई. इस मामले में फरियादी हरिसिंह मीना व उसके साथी ई-मित्र संचालक देवराज मीना एवं ग्राम विकास अधिकारी नितिन शर्मा से भी गहनता से पूछताछ की गई तो इस घटना का पर्दाफाश हुआ.
पढ़ें: ई-मित्र संचालक की आंखों में डाला मिर्ची और पेट्रोल, पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश
खुद बीसी संचालक ने ही रची लूट की साजिश:पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि इस लूट की साजिश हरिसिंह मीना ने ही रची. वह बीसी का कार्य करता है. ई-मित्र संचालक देवराज व ग्राम विकास अधिकारी नितिन शर्मा उसके मित्र हैं. आरोपी हरिसिंह पर चौपहिया वाहन की किश्तें बकाया थी. उसे अन्य लोगों का कर्ज भी चुकाना था.
लड़की के परिजनों को फंसाना चाहते थे:फरियादी के साथी नितिन शर्मा पर जयपुर से एक लड़की को भगा लाने के मामले में जयपुर के शिप्रा-पथ थाने में अपहरण व बलात्कार का प्रकरण दर्ज है. इसमें तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है. उक्त प्रकरण की पीड़िता के परिजनों का 10 जून को हिण्डोली आने का प्रोग्राम था, जिस पर तीनों साथियों ने मिलकर पीड़िता के परिजनों को फंसाने के लिए साजिश रची थी, लेकिन किसी कारणवश जयपुर से पीड़िता के परिजन नहीं आ सके. लूट के वारदात के समय फरियादी हरिसिंह ने बैंक से राशि निकाल कर अपने साथी ई मित्र संचालक देवराज मीना को रास्ते में दे दी. फरियादी हरिसिंह ने एक दिन पहले मिर्ची पाउडर व पेट्रोल पम्प से बोतल में पेट्रोल खरीदा व अपने बैग में रखकर सुनसान जगह पहुंच कर लूट की घटना होना बता दिया और तीसरे दिन अपने साथी से कथित लूट की राशि घर जाकर प्राप्त कर ली.
यह भी पढ़ें: बीच बाजार चाकूबाजी से बूंदी शहर में दहशत, बदमाशों ने खड़े युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला
आपस में बांट ली लूट की राशि: तीनों ने लूट की राशि आपस में बांट ली. इसमें से डेढ़ लाख रुपए लोगों के बकाया चुका दिए तथा 3 लाख 85 हजार रुपए अपने साथी नितिन शर्मा को दे दिए. पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी नितिन से लूट की राशि जब्त कर ली है. इस प्रकरण के प्रर्दाफाश में डीसीआरबी के कान्सटेबल अशोक कुमार श्रृंगी की महत्वपूूर्ण भूमिका रही.
विधायक चांदना ने दिया था धरना:लूट की वारदात के दूसरे दिन मंगलवार को विधायक अशोक चांदना ने हिण्डोली थाने के बाहर लूट की वारदात के खुलासे को लेकर धरना दिया था. चांदना ने पांच दिन के भीतर बीसी संचालक से लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया था, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही प्रकरण का खुलासा कर दिया. अब पुलिस तीनों गिरफ्तार आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है.