उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन कारोबारी की थार पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 आरोपी लगे पुलिस के हाथ - FIRING ON MINING BUSINESSMAN CAR

रुड़की में खनन कारोबारी की थार कार पर फायरिंग करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

FIRING ON MINING BUSINESSMAN CAR
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 10:52 PM IST

रुड़की: खनन कारोबारी की थार कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है. बहरहाल सभी आरोपियों को न्यायालय के सामने पेशकर जेल भेज दिया गया है.

बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शान्तर शाह गांव निवासी गुलाम साबिर ने 20 अक्टूबर को रुड़कीसिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि दो बाइकों पर सवार 3 व्यक्तियों द्वारा उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से नगला इमारती अंडर पास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिससे उसने एक बस्ती में भागकर अपनी जान बचाई. आरोपियों ने उसकी थार कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसी बीच एक अन्य राहगीर (वारिस) घायल हो गया.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से डिजिटल साक्ष्य जुटाए और संभावित आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी. 23 अक्टूबर को थाना बहादराबाद और रुड़की पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बाकी बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान और गतिविधियों पर नजर बनाए रखी, जिससे पुलिस ने सुधीर और शूटर प्रीतम उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि मामले में मुरसलीन हसनुज्जमा और आरिफ उर्फ हाकम भी शामिल हैं, जिससे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्रडोबाल ने बताया कि खनन विवाद के चलते यह हमला पूर्व नियोजित था, जिसमें मुख्य षड्यंत्रकारी सुधीर ने अपने प्रतिद्वंदी की हत्या कराने के इरादे से शूटरों को भेजा था. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गईं और लगातार छापेमारी और डिजिटल साक्ष्य के आधार पर मुख्य साजिशकर्ता और शूटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस के अनुसार पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी रूड़की से की गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details