बहरोड:अनंतपुरा में शनिवार को सीआईएसएफ का 48वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सीआईएसएफ के डीआईजी अजय कुमार ने कहा कि सीआईएसएफ 55 वर्षों से देश की सेवा में लगा हुआ है. इस संगठन को देश के महत्वपूर्ण सरकारी भवनों एवं राष्ट्रीय धरोहरों के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा और चुनाव में भी तैनात किया जाता है.
अजय कुमार ने कहा कि अपने अद्भुत कौशल और कार्यशैली की वजह से यह संस्थान देश के 357 महत्वपूर्ण उपक्रमों, हवाई अड्डों, इसरो के संस्थान, स्मारक, दिल्ली मेट्रो और संसद भवन की सुरक्षा में तैनात है. यह बल निजी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी तैनात रहता है और अपने मूल मंत्र 'संरक्षण एवं सुरक्षा' को साकार करता है. यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.