कुल्लू: देश में लोकसभा चुनाव के चलते जगह-जगह राजनीतिक दल प्रचार कर रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने की दिशा में काम किया जा रहा है. ऐसे में पोलिंग पार्टियों को भी चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. चुनाव से दो दिन पहले सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जाएगा.
47 पोलिंग बूथों पर जाना पड़ता है पैदल
जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर जिला निर्वाचन विभाग ने 575 पोलिंग बूथ स्थापित किए हैं. इसमें 47 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर पोलिंग पार्टियों को पैदल सफर तय करना होगा. ऐसे में चार पोलिंग बूथ जिला कुल्लू में हैं जहां पहुंचने के लिए 8 से 22 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला कुल्लू में 3,34,431 मतदाता हैं और जिला कुल्लू में 575 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. इसमें मनाली विधानसभा में 111, कुल्लू में 157, बंजार में 162 और आनी में 144 पोलिंग बूथ हैं. जिला कुल्लू में चार पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर पोलिंग पार्टियों को 8 किलोमीटर से लेकर 22 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी है. सबसे अधिक पैदल दूरी बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले शाकटी पोलिंग बूथ की है.
यहां पर 99 मतदाता हैं और पोलिंग पार्टी को यहां पर पहुंचने के लिए 22 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इसके अलावा मनाली विधानसभा क्षेत्र में शौरन आगे नाम का पोलिंग बूथ है जहां पर पोलिंग पार्टी को पैदल 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है और यहां पर 364 मतदाता हैं.