उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ राम मंदिर पहुंचे अफ्रीका, इंग्लैंड व थाईलैंड के 45 पर्यटक, रामलला के किए दर्शन - Ayodhya Ram Temple - AYODHYA RAM TEMPLE

भजन सम्राट अनूप जलोटा सोमवार को विदेशी पर्यटकों के साथ रामनगरी पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन के बाद मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 7:57 AM IST

AYODHYA RAM TEMPLE

अयोध्या :दुनिया भर से भारत आने वाले पर्यटकों का रुझान अब राम मंदिर की ओर बढ़ रहा है. पर्यटक राम मंदिर के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ताजमहल अब लोगों की तीसरी पसंद है. यह दावा है भजन सम्राट अनूप जलोटा का. उन्होंने सोमवार को अफ्रीका, इंग्लैंड और थाईलैंड समेत कई देशों के 45 पर्यटकों के साथ रामलला के दर्शन किए. इसी कड़ी में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी राम मंदिर पहुंचे.

मीडिया से बातचीत में अनूप जलोटा ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश में रचनात्मक परिवर्तन लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी राम-लक्ष्मण की जोड़ी है. अयोध्या का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया.

उन्होंने कहा कि वह 55 वर्ष से अयोध्या आ रहे हैं. अयोध्या की दुर्दशा देखकर मन दुखी हो जाता था. न सड़कें थीं, न ठहरने का कोई स्थान मिल पाता था. अब अयोध्या वास्तविक राम की नगरी लगती है. इसी कारण पूरी दुनिया से लोग हमसे संपर्क कर कहते हैं कि अयोध्या दर्शन करने आप जब भी जाएं तो हमें भी लेकर जाएं.

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि क्या यह संभव था कि देश के 70 से 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन पा सकें, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि जब देश के मुस्लिम विकास और अपनी सुरक्षा से प्रभावित होकर भाजपा को वोट दे रहे हैं तो आखिर फिर बचा क्या ?. इस बार भाजपा 400 के पार पहुंच जाएगी.

हिमाचल के राज्यपाल पहुंचे अयोध्या :सोमवार को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने जन्मदिन के मौके पर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद वह गोरखपुर रवाना हो गए.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. इसी के साथ अयोध्या के भाग्य जग गए हैं. अयोध्या या अन्य स्थान जो उत्तर प्रदेश में है वह यूपी की जीडीपी को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. रामलला के आने के बाद हिंदुस्तान अपनी प्रतिष्ठा को प्राप्त कर रहा है. राम मंदिर से इकोनॉमी पर भी फर्क पड़ रहा है. यह यूपी की जीडीपी पर प्रभाव डाल रहा है.

यह भी पढ़ें :सपा ने मेरठ सीट पर बदला प्रत्याशी, अतुल प्रधान को बनाया उम्मीदवार, आगरा से सुरेश चंद कदम लड़ेंगे चुनाव

Last Updated : Apr 2, 2024, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details