अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से करोड़ राम भक्त रामलला का दर्शन कर चुके हैं. इसी कड़ी में रविवार को बड़ी संख्या में विदेश से राम भक्त राम मंदिर पहुंचे. दिल्ली के स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर विजय जौली के नेतृत्व में 30 देश के 90 प्रवासी भारतीयों का डेलिगेशन आज अयोध्या पहुंचा. इस डेलिगेशन में भूटान के एंबेसडर और तिब्बत के स्पीकर भी शामिल रहे. साथ ही 400 से अधिक दिल्ली से आए राम भक्त भी शामिल थे.
सोमवार को रामलला का दर्शन करेंगे:रविवार देर शाम अयोध्या डेलिगेशन सबसे पहले सरयू आरती में शामिल हुE और हनुमान गढ़ी पर दर्शन पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. ये डेलिगेशन सोमवार की सुबह रामलला का दर्शन करेगा. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक मंडल के सदस्य दिनेश चंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग मंत्री रामलाल इन भक्तों का जन्मभूमि पथ पर स्वागत करेंगे.
वहीं, इसको लेकर डॉ. विजय जौली ने बताया कि राम मंदिर बन गया है. अब रामराज्य की कामना है. साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनें, यह मनोकामना लेकर रामलला के दर्शन करने अयोध्या आए हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले डॉ. जौली के नेतृत्व में 156 देशों की पवित्र नदियों का जल एकत्रित किया गया था. इस जल से 23 अप्रैल 2023 को रामलला की चौखट का अभिषेक किया था.