हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में महंगे होटल के किराए से हैं परेशान? जल्दी करें HPTDC के होटल्स में मिल रहा 40% तक डिस्काउंट - HPTDC hotels discount

Discount in hptdc hotels: हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पर्यटन सीजन के चलते पर्यटकों को होटलों का महंगा किराया भरकर जेब ढीली करनी पड़ती है, लेकिन अब एचपीटीडीसी ने अपने होटल्स के किराए में 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक की छूट पर्यटकों को दी है.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 7:51 PM IST

HPTDC के होटल्स में मिल रहा 40% तक डिस्काउंट
HPTDC के होटल्स में मिल रहा 40% तक डिस्काउंट (ईटीवी भारत)

शिमला: मानसून सीजन के चलते हिमाचल में पर्यटकों की संख्या कम होती जा रही है. ऐसे में एचपीटीडीसी के होटल में पर्यटकों के लिए 20 से 40 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के प्रदेश भर में स्थित 41 होटलो में पर्यटकों को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने मंगलवार को मानसून सीजन के दौरान 15 जुलाई से 13 सितंबर तक डिस्काउंट की घोषणा की है.

एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान पर्यटकों की संख्या कम हो जाती है. सीजन को ध्यन में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. एचपीटीडीसी होटलों के मार्केंटिंग स्टेटर्जी के लिए के लिए सभी प्रयास करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं कि अधिकतम पर्यटक इसका लाभ उठाएं. हालांकि, होटल स्पीति (काजा), होटल किन्नर कैलाश (कल्पा), सन एंड स्नो कॉटेज (कल्पा), होटल चंद्रभागा (केलांग), होटल शिवालिक परवाणू), होटल हमीर (हमीरपुर), लेक व्यू (बिलासपुर), होटल बाघल (दारलाघाट), होटल नूरपुर (नूरपुर), होटल बुशहर रीजेंसी (रामपुर), सुकेत (सुंदरनगर) और होटल विलीज पार्क (शिमला) में कोई छूट नहीं दी जाएगी.

HPTDC के होटल्स में मिल रहा 40% तक डिस्काउंट (ईटीवी भारत)

मिंजर मेले के दौरान 28 जुलाई से 4 अगस्त तक होटल इरावती, चंबा में होटल चंपक और भरमौर में होटल गौरीकुंड में कोई छूट लागू नहीं होगी. इसके अलावा, 17 अगस्त से 15 सितंबर तक मणिमहेश यात्रा के दौरान होटल गौरीकुंड में छूट उपलब्ध नहीं होगी. पिछले साल मानसून आपदा ने हिमाचल प्रदेश में कहर बरपाया था और मानसून सीजन के दौरान लगभग 550 लोग मारे गए थे.

इन होटलों में मिलेगा 40 प्रतिशत डिस्काउंट

द गोल्फ ग्लेड नालदेहरा, होटल गीतांजलि डलहौजी, होटल एपल ब्लॉसम फागू, न्यू रोज कॉमन कसौली, मणिमहेश डलहौजी, द पैलेस चायल, होटल हाटू नारकंडा और होटल धौलाधार धर्मशाला में 40 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा

हिमाचल प्रदेश में कई प्रमुख पर्टन स्थल हैं. इनमें नारकंडा, लाहुल-स्पिति, मनाली, कुल्लु, धर्मशाला, शिमला, मलाना, कांगड़ा, डलहौजी, चंबा, मंडी, कसौल, मैक्लोड़गंज,खज्जियार, मशोबरा,पालमपुर, सोलंग घाटी, शोघी, किन्नौर, कुफरी, चैल, नाहन, कांगड़ा, भुंतर, बिलासपुर, कसौली, बीड़-बिलिंग, छितकुल, तीर्थन घाटी आदि शामिल हैं. . हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को यहां की हसीन वादियों का आनंद जरूर लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 6 माह में 1 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों ने किया हिमाचल का दीदार, टॉप पर कुल्लू, दूसरे नंबर पर रहा शिमला

Last Updated : Jul 3, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details