जानकारी देते डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat) कानपुर :घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 4 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने शव को रिंद नदी में फेंक दिया. मौके से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को नदी में उतराता देख पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बाहर निकलवाकर उसे घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया. बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी शख्स मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. रोजाना की तरह वह गुरुवार को भी मजदूरी पर गया था. घर पर पत्नी और 4 वर्षीय बेटा था. गुरुवार सुबह अचानक बच्चा लापता हो गया था. काफी समय तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी काफी ज्यादा चिंता होने लगी, जिसके बाद उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन, उसका कुछ भी पता न चल सका.
परिजनों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना दी. इसी बीच ग्रामीणों ने एक बच्चे का शव नदी में उतराता देखा. इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मौके पर काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे के शव को बाहर निकलवाया और उसे घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की जानकारी के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
डीसीपी बोले, जल्द करेंगे घटना का खुलासा : इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को सूचना दी थी. महिला ने बताया, कि गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम मुलायम यादव उनके बच्चे को सुबह 7 बजे टॉफी दिलाने के बहाने ले गया था और अभी तक वापस नहीं लौटा है. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने रिन्द नदी से बच्चे के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पिता से बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या, शव को सूखे तालाब में फेंका, परिजनों के साथ बच्ची को तलाश रहा था आरोपी - Innocent Child Murdered
यह भी पढ़ें : भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत थी मां, 6 साल की बेटी ने देख लिया तो कर दी हत्या - Innocent Murder Revealed