नई दिल्ली:दिल्ली केमोती नगर इलाके में चार साल के मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात मंगलवार सुबह की है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार जखीरा स्थित चार मंडी झुग्गी में रहने वाले एक परिवार ने यह शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकत्ता के अनुसार, मंगलवार सुबह जब उनकी 4 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तो वह अचानक गायब हो गई. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की. इस बीच 9:30 बजे के आसपास पीड़ित परिवार के पास की एक दुकान पर फोन आया, जिसमें बच्ची के परिवार से उसको छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. इस दौरान पुलिस की कई टीमें बच्ची का सुराग लगाने में जुटी थी.
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा था. फोन आने के बाद पुलिस ने उस फोन को ट्रेस किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में पता चला वह फोन कॉल पीड़ित के ही एक पड़ोसी ने किया था. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बच्ची की डेड बॉडी को भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही जांच के लिए घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. बच्चे की डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
बता दें, पुलिस आरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने बच्ची का अपहरण क्यों किया और उसकी बाद में हत्या क्यों की. क्या उसका पीड़ित परिवार से किसी बात को लेकर दुश्मनी थी या कोई और वजह थी?