लखनऊ: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रेलवे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में समर स्पेशल ट्रेन संचालित करने जा रहा है. यह ट्रेनें 26 अप्रैल से विभिन्न तारीखों में चार शहरों के बीच चलेंगी.
सभी स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर ही गुजरेंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेनों में हर श्रेणी के खाली सीटों की बुकिंग की जा रही है. यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे के ऐप या 139 पूछताछ नंबर पर संपर्क करके ट्रेनों की ताजा स्थिति की जानकारी ले सकते हैं.
सिर्फ शुक्रवार को संचालित होगी ये स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 05001 छपरा जंक्शन से 26 अप्रैल की सुबह 6:10 बजे रवाना होकर शाम 4:45 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद ऐशबाग 5:50 बजे पहुंचकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह ट्रेन सिर्फ एक फेरे के लिए शुक्रवार को संचालित की जाएगी.
दो फेरे के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01428 गोरखपुर से मुंबई वाया चारबाग के बीच 28 और तीन मई को दो फेरे के लिए चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रात 7:55 बजे पहुंचकर दूसरे दिन मध्यरात्रि 12 बजे लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
एक फेरे के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन