छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 प्रतिशत DA जल्द, एरियर्स भी मिलेगा - 4 Percent DA to employees - 4 PERCENT DA TO EMPLOYEES

4 Percent DA to Employees छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए देने पर सहमति बन गई है. कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की. जिसके बाद वित्त मंत्री ने देय तिथि से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जल्द जारी करने की बात कही. DA hike

4 Percent DA to Employees
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 1, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 2:19 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान लंबित 4% डीए और चुनावी घोषणापत्र में दिए गए "मोदी की गारंटी" के बारे में चर्चा की गई. मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने कहा- हर वादा पूरा होगा थोड़ा समय दीजिए: प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बकाया डीए के एरियर्स, एलबी संवर्ग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के संदर्भ में भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी पूरा करने की मांग की. इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि चुनाव में दिए गए मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार को कुछ समय दीजिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगे.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिली कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल (ETV Bharat Chhattisgarh)

डीए और बकाया एरियर्स के लिए ऐसे बनाई रणनीति: 16 जुलाई को इंद्रावती भवन नया रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी संगठन और शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि के अलावा सत्ता पक्ष के गैर राजनीतिक संगठन से जुड़े कर्मचारी नेता भी शामिल हुए थे. इस बैठक में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से मिलकर कर्मचारियों की मांग रखने का निर्णय लिया गया.

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल ने संगठन महामंत्री पवन साय को बताया कि कर्मचारियों से किए गए वादे पूरे नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है, जबकि सत्ता परिवर्तन में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी. संगठन महामंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक कर्मचारियों की मांग को पहुंचाया.

वित्त मंत्री से मिला कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा (ETV Bharat Chhattisgarh)

वित्त मंत्री ओपी चौधरी और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से मुलाकात करने वाले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत, संरक्षक तीरथ लाल सेन, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय सिंह, प्रांतीय प्रवक्ता देवाशीष दास, राज्य शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर शामिल रहे.

राखी से पहले महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त से धनवर्षा, महिलाओं के खाते में रकम डालने की तैयारी पूरी - Mahtari Vandana Yojana
सावन का गुरु प्रदोष व्रत है बेहद खास, आनंदित शिव पूरी करेंगे हर मनोकामना - Pradosh Vrat 2024
बीएड और एमएड के लिए एडमिशन शुरू, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें - B Ed and M Ed Admissions




Last Updated : Aug 5, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details