राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में वहम और क्रोध पड़ गया अपनों पर भारी, दो मासूम सहित बुझ गए चार चिराग - 4 died in barmrer - 4 DIED IN BARMRER

बाड़मेर में शक और गुस्से ने 4 जिंदगियां खत्म कर दी. एक ओर जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सोते समय कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और वजह भी अजीब थी. उसे शक था कि उसकी पत्नी आत्माओं से बात करती है. वहीं, दूसरी ओर एक मां ने गुस्से में अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.

4 DIED IN BARMRER
पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 7:29 PM IST

बाड़मेर में अपनों का कत्ल (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को दिल को झकझोर कर देने वाली दो घटनाएं सामने आई है. जिले में वहम और क्रोध अपनों पर भारी पड़ गया. एक तरफ जहां शक में पति ने बेरहमी से पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, वहीं, दूसरी तरफ मां ने गुस्से में दोनों बच्चों समेत मौत को गले लगा लिया. इन दोनों घटनाओं में दो मासूम बच्चों समेत चार लोगो की मौत हो गई. पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या : पहली घटना जिले की धोरीमन्ना थाना इलाके से सामने आई है, जहां पर बीती देर रात घर में सो रही पत्नी को पति ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बीच-बचाव करने आई उसकी 17 वर्षीय बेटी भी घायल हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस की जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं. पति ने अपनी पत्नी पर शक के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी चुन्नीलाल को पत्नी पर शक था कि वह फोन पर आत्माओं से बात करती है. इसी शक के चलते उसने मंगलवार देर रात तीन बच्चों के साथ घर में सो रही महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़ें- मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, ढाई महीने पहले ही राजीनामा होने पर ससुराल आई थी - Suicide in Barmer

मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या : जिले में दूसरी दिल को झकझोर देने वाली घटना जिले के नागाणा थाना इलाके में सामने आई है, जहां एक महिला ने गुस्से में अपने दो मासूम बच्चों के साथ जान दे दी. छितर का पार गांव निवासी रहमत (28 वर्ष) ने अपनी बेटी मरियम (8 वर्ष) और बेटे यासीन (5 वर्ष) के साथ आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाए हैं. पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतका के पति, सास-ससुर सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details