बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को दिल को झकझोर कर देने वाली दो घटनाएं सामने आई है. जिले में वहम और क्रोध अपनों पर भारी पड़ गया. एक तरफ जहां शक में पति ने बेरहमी से पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, वहीं, दूसरी तरफ मां ने गुस्से में दोनों बच्चों समेत मौत को गले लगा लिया. इन दोनों घटनाओं में दो मासूम बच्चों समेत चार लोगो की मौत हो गई. पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या : पहली घटना जिले की धोरीमन्ना थाना इलाके से सामने आई है, जहां पर बीती देर रात घर में सो रही पत्नी को पति ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बीच-बचाव करने आई उसकी 17 वर्षीय बेटी भी घायल हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस की जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं. पति ने अपनी पत्नी पर शक के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी चुन्नीलाल को पत्नी पर शक था कि वह फोन पर आत्माओं से बात करती है. इसी शक के चलते उसने मंगलवार देर रात तीन बच्चों के साथ घर में सो रही महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.