फर्रुखाबादःमध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो-झांसी हाईवे पर हुए हादसे में जिले के चार लोगों की मौत हुई है. कायमगंज क्षेत्र के नरैनामऊ गांव के रहने वाले महिलाओं सहित पांच लोग रक्षाबंधन के दिन बागेश्वर धाम दर्शन के लिए निकले थे. मंगलवार सुबह हादसे की सूचना मिलने पर परिजन छतरपुर रवाना हो गए हैं. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली कायमगंज के ग्राम नरैनामऊ निवासी मनोज श्रीवास्तव (42) अपनी पत्नी मनू (40), भाई गोविंद श्रीवास्तव (32), मां नन्ही देवी ( 65) और साले मनोज के साथ रक्षाबंधन के दिन दोपहर 2:30 बजे ट्रेन से छतरपुर के लिए बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए थे. छतरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर और एक ऑटो से बागेश्वरधाम यानी गढ़ा गांव की ओर निकले थे. ऑटो में 16 सवारियां बैठी थी. तभी ऑटो ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जिसमें फर्रुखाबाद के मोनू व उसकी पत्नी मनू, भाई गोविन्द व मां नन्ही देवी की मौत हो गयी. सूचना पर परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गये. परिजनों ने बताया मृतक मनोज के तीन बच्चे हैं, जिसमें 13 वर्षीय वंदना 9 वर्षीय निहारिका 8 वर्षीय अंशुल है. जबकि उसके दूसरे भाई गोबिंद के आठ वर्षीय पुत्र राघव व डेढ वर्षीय देविका बेटी है.