कानपुर/सुल्तानपुर/वाराणसी/फतेहपुर/ मेरठ :यूपी के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वाराणसी के चौबेपुर में कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस पहुंची तो पथराव कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हो गया. जिसमें सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से यूपी परिवहन की बस ने टक्कर मार दी. इसमें मौके पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि रोडवेज सवार चालक-परिचालक समेत करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. वहीं, सुल्तानपुर में अज्ञात वाहन ने किशोर और युवक को कुचल दिया. इसी क्रम में फतेहपुर में बच्चों को लेकर जा रहे ई रिक्शा में डीसीएम ने टक्कर मार दी. इसमें एक बच्ची और ई रिक्शा चालक की मौत हो गई. जबकि मेरठ में हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई.
वाराणसी में साइकिल सवार की मौत के बाद उपद्रव:वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में साइकिल सवार की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों को समझाने बुझाने गए पुलिस कर्मियों को बहस हो गई. तीखी नोंकझोंक के बाद पथराव हो गया. बचाव के लिए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाई तो ग्रामीण और उग्र हो गए.
बताते हैं कि चौबेपुर कोदोपुर के नत्थू राजभर साइकिल से बुधवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास घर लौट रहे थे. इसी बीच शाहपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया. नत्थू की मौत से ग्रामीण भड़क उठे. हाईवे पर आने-जाने वाली गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. लाठी-डंडों और पत्थर से कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनके अतिरिक्त दो और लोगों को भी चोट आईं हैं. दो दरोगाओं के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है. पथराव के दौरान राहगीर गाड़ियों के पीछे और नीचे छिपने लगे. इसी दौरान 4 बाइक सवारों को भी पत्थर लगा. पुलिस ने किसी तरह स्थिति नियंत्रित की. बताते हैं कि ग्रामीणों के बवाल के बाद हाईवे जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी सरवणन टी पहुंचे. एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि पुलिस को चौबेपुर क्षेत्र के शाहपुर में एक एक्सीडेंट हुआ है. जिसको लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
फतेहपुर में स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शे में डीसीएम ने मारी टक्कर, छात्रा समेत दो मौत:फतेहपुर के बिंदकी नगर के बाराती नगर मोहल्ला के कई छात्र-छात्राएं ई-रिक्शा में बैठकर फरीदपुर मोड़ स्थित स्कूल जा रहे थे. तभी बिंदकी की ओर से जा रहे डीसीएम ने जोरदार की टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा चालक सुनील कुमार और यूकेजी की छात्रा सृष्टि (8) की मौके पर मौत हो गई. वहीं छवि (8) कक्षा 7, वैभवी (11) कक्षा 5, अदिति (13) कक्षा 6, दैविक कक्षा 4, कार्तिके (13) कक्षा 7, रुद्रांश (6) यूकेजी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. हालत नाजुक देखकर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे से आक्रोशित परिजनों ने बिंदकी के अंबेडकर चौराहे के पास जाम लगा दिया. कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार सहित पुलिस बल ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.