देहरादून: नगर कोतवाली पुलिस ने सुनार के साथ हुई 26 लाख रुपए की ठगी मामले में अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा सुनार को असली चांदी बताकर 30 किलो वजन की नकली चांदी की सिल्ली बेची गई थी और चांदी की एवज में सुनार से 26 लाख रुपए का सोना लेकर ठगी की गई थी. आरोपियों ने कई अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाओं को अजांम दिया है.
सुनार से 26 लाख रुपए की ठगी :बता दें कि 3 अगस्त को विशू लुथरा ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से उनसे संपर्क कर कहा गया कि वह अपनी पुरानी चांदी की सिल्ली, जिसका वजन 30.432 किलो ग्राम है, उसे बेचना चाहते हैं. उनकी बातों पर विश्वास करते हुए पीड़ित द्वारा आरोपी व्यक्ति को अपनी दुकान पर बुलाया गया. आरोपी व्यक्ति रात के समय पीड़ित की दुकान पर आया और अपनी पुरानी चांदी दिखायी, जो प्रथम दृष्टया असली प्रतीत हो रही थी.
369.50 ग्राम सोना लेकर आरोपी हुए थे फरार:पीड़ित ने आरोपी व्यक्ति से 26,70,000 रुपए में चांदी को खरीदा और आरोपी व्यक्ति को बताया कि वर्तमान में पीड़ित के खाते में इतनी धनराशि नहीं है, जिससे सिक्योरिटी के तौर पर चांदी की कीमत का सोना उसे दे सकते हैं और 2 दिन के अंदर चांदी की कीमत की धनराशि को आरोपी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करके सोना वापस ले लेंगे. जिस पर आरोपी व्यक्ति ने हामी भरते हुए सिक्योरिटी के तौर पर 40 हजार रुपए पीड़ित के खाते में डाल दिए और चांदी की कीमत का सोना, ( 369.50 ग्राम) लेकर चला गया. वहीं, जब चांदी को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया, तो चांदी नकली निकली.