बद्दी (सोलन):बद्दी के झाड़माजरी में शनिवार दिन भर लापता लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला. इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने चार शवों को परफ्यूम फैक्ट्री से बाहर निकाला. हालांकि अभी भी चार लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी आज रविवार को सर्च ऑपरेशन करके तलाश की जाएगी. शनिवार रात को सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. आज फिर से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.
अभी भी उठ रहा केमिकल का धुआं: एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि फैक्ट्री का स्ट्रक्चर पूरी तरह से खराब हो चुका है. शनिवार रात तक आग की लपटें और धुआं फैक्ट्री के अंदर देखा गया. शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 4 शवों को बरामद किया गया. हालांकि चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है. दिन के समय में आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. अभी भी यहां पर केमिकल और अन्य चीजों के जलने से धुआं उठ रहा है.
Baddi Factory Fire Incident लापता 4 लोगों की तलाश बाकी: गौरतलब है कि शनिवार को दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला है. पहले प्रशासन को 13 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी, लेकिन पांच लोग इसमें सुरक्षित पाए गए थे, प्रशासन ने जांच में पाया की ये 5 लोग पहले ही फैक्ट्री से सेफली बाहर निकल गए थे. वहीं, बाकी लापता 8 लोगों में से 4 के शवों को शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रशासन ने बरामद किया. जबकि 4 की तलाश बाकी है, जिनके लिए रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.
घटनास्थल पहुंचे उद्योग मंत्री: वहीं, शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, सीपीएस रामकुमार चौधरी, डीजीपी संजय कुंडू और डीसी सोलन मनमोहन शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने स्थिति का निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्य को लेकर दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, आज रविवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचेंगे.
Baddi Factory Fire Incident क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि शुक्रवार को लंच टाइम में बद्दी के झाड़माजरी में स्थित एनआर अरोमा कंपनी (परफ्यूम फैक्ट्री) में आग लगने की घटना पेश आई थी. जिसमें करीब 70 से 80 लोग फंसे हुए थे. कुछ लोगों ने फैक्ट्री से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, कुछ लोग इस दौरान फैक्ट्री में ही फंसे रहे. सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. जिसके बाद उन्होंने राहत बचाव कार्य शुरू किया और 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि 1 महिला की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई और 29 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
SIT का गठन, एक गिरफ्तार:वहीं, इस फैक्ट्री अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 4 शव शनिवार को एनडीआरएफ टीम ने फैक्ट्री से बाहर निकाले. मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस अग्निकांड प्रकरण में एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी भी फैक्ट्री में 4 लोगों के लापता होने की सूचना है. जिनकी रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तलाश जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: डिप्टी सीएम ने किया मौके का निरीक्षण, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई