हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सीईटी में इस साल 39 नए पद होंगे शामिल; ग्रुप-सी के पदों का विवरण जारी, कई नये विभागों में सीईटी से होगी बहाली - HARYANA CET UPDATE

हरियाणा सीईटी से विभिन्न विभागों में 39 पदों पर नौकरी का मौका युवाओं को मिलेगा. सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Haryana Staff Selection Commission
हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 9:59 PM IST

पंचकूला: हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2025 में विभिन्न विभागों में 39 पद शामिल किए जाएंगे. इस संबंध में ग्रुप-सी संबंधी विवरण को सार्वजनिक कर दिया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रुप-सी व डी के पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएससी) द्वारा सीईटी टेस्ट आयोजित किया जाता है. इससे युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं.

यहां पढ़िए किस विभाग में कितने पद:

  1. तकनीकी एवं अभियंत्रण विभाग में सबसे सबसे अधिक पदों को शामिल किया गया है. इनमें अनुभागीय अधिकारी (सिविल), जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) तकनीकी सहायक, तकनीशियन, प्लांट अटेंडेंट और असिस्टेंट लाइनमैन के पद शामिल हैं. जबकि प्रशासनिक और प्रबंधन विभाग में सहायक प्रबंधक, नगर अभियंता, पर्यवेक्षक, सहायक परियोजना अधिकारी और ऑपरेटर के पदों को शामिल किया गया है.
  2. स्वास्थ्य विभाग में 5 पदों को शामिल किया गया है, जिनमें फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थियेटर सहायक, दंत स्वास्थ्य और नेत्र सहायक के पद शामिल हैं. वहीं शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक, फीचर लेखक, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा देना जरूरी होगा.
  3. लेखा एवं वित्त विभाग में खाता सहायक, लेखा परीक्षक, मुनीम और लेखा लिपिक के पदों को शामिल किया गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग में वन क्षेत्रपाल, जूनियर पर्यावरण इंजीनियर और जूनियर वैज्ञानिक सहायक के पद शामिल हैं.
  4. कृषि एवं पशुपालन विभाग में कृषि निरीक्षक, पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक, सिंचाई विभाग में नहर पटवारी, सूबेदार को शामिल किया गया है. जबकि सभी विभागों में लिपिक के पदों की भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा देना जरूरी होगा.
  5. मार्केटिंग बोर्ड में मंडी सुपरवाइजर और अकाउंटेंट, को-ऑपरेटिव सोसाइटी में रखे जाने वाले सब इंस्पेक्टर के पदों को ग्रुप सी की भर्ती में शामिल किया गया है. अन्य महत्वपूर्ण पदों- राजस्व पटवारी, पटवारी और ग्राम प्रधान सचिव पद पर भी निकाली जाने वाली भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा देनी होगी.

क्या है सीईटी परीक्षाः

  1. यह परीक्षा कक्षा 10वीं व 12वीं के स्तर पर आयोजित की जाती है.
  2. हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने के लिए सीईटी परीक्षा पास आवश्यक होती है.
  3. सीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलती है.
  5. सीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार हरियाणा का नागरिक होना चाहिए.
  6. सीईटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है.

अब तक केवल एक सीईटी हुआ:हरियाणा में अब तक केवल एक सीईटी परीक्षा हुई है. जबकि सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव, 31 दिसंबर से पहले सीईटी परीक्षा कराने की घोषणा की थी. लेकिन संशोधन के चलते यह परीक्षा नहीं हो सकी, जिसके अब आगामी फरवरी में होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

हरियाणा के अस्पतालों में सुप्रीम कोर्ट सिफारिशें होंगी लागू, रात को ट्रांसपोर्ट सुविधा और पुलिस चौकी की होगी सुविधा - SECURITY IN HARYANA HOSPITALS

ABOUT THE AUTHOR

...view details