उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 दिसंबर को 38वें नेशनल गेम्स की लॉन्चिंग सेरेमनी, IOA प्रमुख पीटी ऊषा रहेंगी मौजूद - NATIONAL GAMES LAUNCHING CEREMONY

सीएम धामी 38वें नेशनल गेम्स के लोगो को करेंगे लॉन्च, जोरों पर लॉन्चिंग सेरेमनी की तैयारियां.

NATIONAL GAMES LAUNCHING CEREMONY
15 दिसंबर को 38वें नेशनल गेम्स की लॉन्चिंग सेरेमनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 8:13 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 15 दिसंबर को 38वें नेशनल गेम्स की लॉन्चिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. लॉन्चिंग सेरेमनी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के पांच सिंबल लॉन्च किये जाएंगे. इसमें लोगो, एंथम, शुभंकर, टॉर्च और जर्सी शामिल है. इस लॉन्चिंग सेरेमनी में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री, आईओए प्रमुख पीटी ऊषा भी मौजूद रहेंगी.

उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया 38वें नेशनल गेम्स को लेकर उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडाविया, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से और भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की. उन्होंने बताया 15 दिसंबर को होने वाले सिंबल लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री और पीटी ऊषा को निमंत्रण दिया है.15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय खेलों का लोगो, एंथम, शुभंकर और टॉर्च लॉन्च करेंगे.

इसके अलावा इन खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई जर्सी की लॉन्चिंग भी की जाएगी. लॉन्चिंग के बाद टॉर्च को एकता और सामूहिकता के प्रतीक के रूप में पूरे राज्य में घुमाया जाएगा. खेल मंत्री ने बताया फिलहाल प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के मकसद से कुल 42 कैंप चल रहे हैं. जिनमें 1260 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. बेहतर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से न सिर्फ दूसरे राज्यों से अच्छे कोचों को बुलाया गया है. कुछ कोचों को विदेशों से भी आमंत्रित किया गया है.

15 दिसंबर को 38वें नेशनल गेम्स की लॉन्चिंग सेरेमनी (ETV BHARAT)

डेमोंस्ट्रेशन खेलों को कोर गेम्स में लाने के लिए IOA से बात:इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया प्रदेश के परंपरागत खेलों योग, मलखंब, राफ्टिंग, कलारीपट्टू आदि को कोर इवेंट के रूप में राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने के मुद्दे पर बुधवार रात को उनकी भारतीय खेल संघ अध्यक्ष पीटी उषा से बात हुई. उन्होंने बताया संघ अध्यक्ष पीटी उषा ने इस पर सकारात्मक रवैया दिखाया है. संभवत: 15 दिसंबर को सिंबल लॉन्चिंग होने से पहले इस पर भी फैसला हो जाएगा.

ये हैं राष्ट्रीय खेलों के वेन्यू, देहरादून में होंगे 11 कंप्टीशन: 28 जनवरी से उत्तराखंड में शुरू होने जा रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतियोगिता स्थल को लेकर भी खेल मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी दी. उन्होंने बताया देहरादून में 16, हरिद्वार में 3, रुद्रपुर में 3, हल्द्वानी में 8, टिहरी में 1, ऋषिकेश शिवपुरी में 1 खेल प्रॅतियोगिता आयोजित होगी. वहीं इसके अलावा डेमोंसट्रेशन गेम्स में योगा पौड़ी में , मलखंभ अल्मोड़ा में, राफ्टिंग टनकपुर में और कलारीपट्टू देहरादून में आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स, दिल्ली में मुलाकातों का दौर, केंद्रीय मंत्री से मिली खेल मंत्री रेखा आर्य

Last Updated : Dec 12, 2024, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details