उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लग्जरी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड लाया जा रहा था माल - 37 KG GANJA RECOVERED

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से लाया गया 37 किलो गांजा पकड़ा.

rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 6:32 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस को करीब 37 किलो गांजा मिला है. आरोपी लग्जरी कार से गांजे की तस्करी कर रहा था.

उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले का खुलासा किया. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मंगलवार 12 नवंबर देर शाम को पंतनगर थाना पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एनएनटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त टीम मदकोटा महादेव मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी.

चेकिंग के दौरान पकड़ में आया तस्कर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक तभी पुलिस की नजर एक लग्जरी गाड़ी पर पड़ी. पुलिस ने शक के आधार पर कार को रोककर चेकिंग की. इस दौरान पुलिस को कार में से करीब 37 किलो गांजा बरामद हुआ. कार सवार तस्कर का नाम सुशील शर्मा उर्फ डिम्पल निवासी ट्राजिट कैम्प ऊधम सिंह नगर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये गांजा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया था. आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पंतनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details