पलामू: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पलामू में आयोजित रोजगार मेले में 363 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिया गया. जबकि जॉब के लिए कुल 1440 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था. रजिस्ट्रेशन के बाद 754 युवाओं को जॉब के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था. बाकी के रजिस्ट्रेशन की जांच के बाद उन्हें भी जॉब ऑफर लेटर दिया जाएगा.
पलामू के मेदिनीनगर में झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले का उद्घाटन पलामू के डीसी शशिरंजन और उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने किया.
रोजगार सृजन मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों की 25 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया. रोजगार सृजन मेले में भाग लेने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए पलामू के डीसी शशिरंजन ने कहा कि सफलता के लिए इंफॉर्मेशन, एनालिसिस एवं अप्लीकेशन जरूरी है. इसका कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है.