झालावाड़:जिले में भजनलाल सरकार की ओर से घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त समाज के करीब 350 परिवारों को बुधवार को पट्टे वितरित किए गए. अब ये परिवार अपने मकान के मालिक बन गए. पट्टे पाकर इन परिवारों के चेहरे खिल गए. इनमें से अधिकांश गरीब परिवार हैं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली जुड़े. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया और जिला परिषद सीईओ शंभूदयाल मीणा कार्यक्रम में मौजूद रहे. अतिथियों ने जिले की अलग-अलग पंचायतों से पहुंचे करीब 350 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए.
झालावाड़ में 350 घुमंतु परिवार बने अपने घर के मालिक (Video ETV Bharat Jhalawar) पढ़ें: भीलवाड़ा: घुमंतु समुदाय के 135 परिवारों के मकानों को प्रशासन ने तोड़ा, समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
पट्टे पाकर खिले चेहरे:लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए. उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार का आभार जताया. लाभार्थी जगदीश ने बताया कि वह कई सालों से गांव में रह रहे थे. सरकार ने उनका पट्टा जारी कर दिया. ऐसे में अब उन्हें बच्चों की शिक्षा तथा रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वह अब एक ही जगह रहकर रोजगार खोज सकेंगे.
शेष रहे परिवारों को भी पट्टे दिए जाएंगे:जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार घुमंतू तथा अर्द्ध घुमंतू तथा विमुक्त परिवारों के लिए ग्राम पंचायतों में भूमि का चयन कर पट्टे वितरित कर रही है. भूमि की उपलब्धता के आधार पर शेष रहे परिवारों को भी पट्टे उपलब्ध करा दिए जाएंगे. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री भजनलाल ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें :स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में ग्रेटर निगम रहा प्रदेश में अव्वल
डीडवाना में 186 पट्टे वितरित किए: कुचामनसिटी:डीडवाना पंचायत समिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने जिलेभर की सात पंचायत समिति क्षेत्रों से आए विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के लोगों को 186 पट्टे वितरित किए. इस दौरान लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ-साथ प्रदेश सरकार का आभार जताया. जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को पट्टा मिला है, उन्हें मकान भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हर गरीब और बेघर परिवारों को छत उपलब्ध करवाने की यह सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, जिन्होंने भूमिहीन परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने के लिए पट्टे देने का बीड़ा उठाया है.