नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर से 2 फरवरी यानी शुक्रवार को 350 इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतरने की योजना थी. दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पार्टी के अन्य नेताओं की तरफ से शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. जिसके कारण इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: आप 'समर्थकों को दिल्ली पहुंचने से रोकने पर भड़के सौरभ भारद्वाज, पूछा- क्या देश में इमरजेंसी लगी है?
दिल्ली सरकार वर्ष 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर आठ हजार इलेक्ट्रिक बसें चलना चाहती है. बसों के निर्माण के लिए कंपनियों को ऑर्डर दिया जा चुका है. दिल्ली सरकार की ओर से दावा किया गया था कि हर माह दिल्ली की सड़कों पर नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी जाएंगी. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से कार्बन उत्सर्जन के साथ ही ध्वनि और वायु प्रदूषण पर भी रोक लगेगी.