लखीसराय : बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद में साफ-सफाई का काम करने वाली एजेंसी ने 33 सफाईकर्मियों को अचानक एक फरवरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसको लेकर सभी सफाईकर्मियों में आक्रोश है. यही कारण है कि सभी लोग लखीसराय समाहरणालय पहुंचे हुए थे. निकाले गए सफाईकर्मियों ने बताया कि वेलोग पिछले दो-ढाई साल से सूर्यगढ़ा नगर परिषद के तहत सफाईकर्मी का काम कर रहे थे.
33 सफाईकर्मियों को काम से निकाला : काम से निकाले जाने के बाद सभी 33 सफाई कर्मियों ने लखीसराय के जिलाधिकारी को फिर से बहाली लेने का अनुरोध पत्र दिया है. सफाईकर्मी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दो साल से अधिक समय से काम कर रहे थे. अचानक सूचना मिली कि 31 जनवरी से आपलोगों को हटाया गया है. इस बात की जानकारी हेड सफाईकर्मी ठेकेदार रिंकु कुमार सिंह और कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रोहित ने दी. हमलोग पिछले दो दिन से वापस लेने की बात कर रहे थे, लेकिन किसी प्रकार की बात बनती नजर नहीं आई.