फतेहाबाद: फतेहाबाद में बंदरों के उत्पात के कारण लोग परेशान थे. बंदर आए दिन लोगों को काट ले रहे थे. खास कर बच्चे और महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद नगर परिषद ने बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम बुलवायी जिसने 33 बंदरों को पकड़ा. बाद में पकड़े गये बंदरों को जंगल में छोड़ दिया गया.
बंदरों से मिली मुक्ति:फतेहाबाद शहर में उत्पात मचाने वाले बंदरों को मथुरा से आई टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली. एक सप्ताह के अभियान के दौरान टीम को 33 बंदरों को पकड़ने में सफलता मिली. पकड़े गये बंदरों को एक पिंजरे में रखा गया था. बाद में इन बंदरों को फिरोजपुर झिरका के जंगलों में छोड़ दिया गया.