शिमला: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही HRTC के बेड़े में 327 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में दी.
डिप्टी सीएम ने कहा "हम 250 नई बसें डीजल की भी खरीदेंगे. हम प्रयास कर रहे थे कि इलेक्ट्रिक बसें ही खरीदें लेकिन इसके लिए करीब 1 साल का समय लग जाता. हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में डीजल बसों की डिमांड थी इसलिए 32 से 36 सीटर की डीजल बसें प्रदेश सरकार खरीदने जा रही है. मांग को देखते हुए हम डीजल की छोटी बसें ही खरीद रहे हैं. इसके अलावा 100 टेंपो ट्रैवलर भी खरीदी जाएंगी."
मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम (ETV Bharat) डिप्टी सीएम ने कहा "वॉल्वो बसों के खराब होने की अक्सर शिकायत लोगों से आती थी इसलिए हम 24 वॉल्वो बसों को बदल रहे हैं. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. HRTC ने हिमाचल के लोगों की बहुत सेवा की है. हिमाचल में ना तो एयर सर्विस है और ना ही रेल सेवा है. ऐसे में HRTC ने आतंकवाद, कोरोना काल और डिजास्टर में लोगों को सुरक्षित घरों में पहुंचाया है."
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निगम एक और सुविधा देने जा रहा है. इसमें एचआरटीसी बसों को लोग ट्रैक कर सकेंगे ताकि यात्रियों को पता लग सके कि बस अभी कौन से स्टेशन पर पहुंची है. वहीं, 110 करोड़ रुपये की लागत से निगम की कार्यशालाओं में सुधार किया जाएगा. इसके अलावा आने वाले समय में पुरानी हो चुकी 1500 बसों को रिप्लेस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:तारादेवी-शिमला रोपवे प्रोजेक्ट: एनवायरमेंट क्लियरेंस के लिए सरकार ने जारी किए इतने करोड़