छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत, 32 साल की महिला की गई जान - Woman Died of Swine Flu in Durg - WOMAN DIED OF SWINE FLU IN DURG

Swine Flu Cases in Bhilai, Swine Flu in Durg दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है. यहां स्वाइन फ्लू से एक और की जान चली गई. भिलाई की रहने वाली एक महिला की मौत स्वाइन फ्लू से हुई. Woman Died of Swine Flu in Durg

Swine Flu in Durg
दुर्ग में स्वाइन फ्लू से मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 9:46 AM IST

दुर्ग: स्वाइन फ्लू से जिले के ढौर गांव की रहने वाली 32 साल की महिला की शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पिछले कई दिनों से महिला का इलाज चल रहा था.

32 साल की महिला की स्वाइन फ्लू से मौत: जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे के मुताबिक स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला फेफड़े और शरीर में अन्य जगह सिस्ट अर्थात गांठ बनने की बीमारी से पीड़ित थी. इसी परेशानी के कारण घर वालों ने उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. गले में खराश के साथ सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर डॉक्टर ने स्वाइन फ्लू की जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शुक्रवार को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

स्वाइन फ्लू से दुर्ग में अब तक 7 मौत: ढौर की महिला की मौत के साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू से यह 7वीं मौत है. इससे पहले 15 सितंबर को इस्पात नगर रिसाली के एक बुजुर्ग (62 वर्ष) की मौत भिलाई स्थित बीएम शाह अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.

दुर्ग में स्वाइन फ्लू:दुर्ग में स्वाइन फ्लू के 6 और मरीज रायपुर और दुर्ग के अस्पतालों में भर्ती है. इनमें 2 मरीज रायपुर के एम्स अस्पताल में और एक-एक दुर्ग के सेक्टर-9, शंकराचार्य, बीएम शाह और पल्स अस्पताल में भर्ती हैं. 10 अगस्त से अब तक जिले में कुल 36 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं. इलाज होने के बाद 23 स्वस्थ हो गए हैं, 7 की मौत हो चुकी है.

दुर्ग में स्वाइन फ्लू से छठवीं मौत, डायरिया के मिले 43 नए मरीज, डेंगू के तीन नए मरीज आये सामने - swine flu spread
राजनांदगांव में फिर मिले स्वाइन फ्लू के मरीज, एक की हालत गंभीर - Swine flu
छत्तीसगढ़ में बढ़े स्वाइन फ्लू के केस, अलर्ट पर रायपुर स्वास्थ्य विभाग - Swine flu case Increased in CG

ABOUT THE AUTHOR

...view details