नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में भी अयोध्या में होने वालीं रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को सभी प्रमुख मंदिरों और मस्जिदों के बाहर 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. शहर को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. जोन की जिम्मेदारी डीसीपी और एडिशनल डीसीपी जबकि सेक्टर की कमान एसीपी और थाना प्रभारियों पर होगी.
पुलिस अधिकारी सुबह नौ बजे से शाम तक शहर का निरीक्षण करते रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे से प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों की निगरानी की जा रही है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक अलग टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह बिरला मंदिर में करेंगे पूजा, वहीं से देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने अगर कोई अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा को देखते हुए रविवार को शहर के बॉर्डर एरिया के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की गई. चेकिंग के बाद ही वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश मिला. शहर के सभी प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
पुलिस कमिश्नर ने 22 जनवरी के लिए रविवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रविवार को बीडीडीएस टीम, डॉग स्कवायॅड टीम एवं एलआईयू टीम द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मेट्रो स्टेशन और जीआईपी मॉल में चेकिंग की गई. सोमवार को सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. महिला पुलिसकर्मी भी इस दौरान मौजूद रहेंगी.
ये भी पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: खानपुर गांव में निकाली गई कलश यात्रा, हजारों महिलाएं हुई शामिल