उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में उफान पर आया बरसाती नाला, देर रात जंगल में फंसे 300 लोग, नवजात को ले जा रही एंबुलेंस भी फंसी - 300 people stranded in forest

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश के कारण नेशनल हाइवे 309 पर पड़ने वाला पन्याली नाला उफान पर आ गया. इस वजह से बीच रास्ते में करीब 300 लोग फंस गए. रात बजे तक भी सभी लोग बीच जंगल में फंसे हुए और पानी कम होने का इंतजार कर रहे है.

Etv Bharat
देर रात जंगल में फंसे 300 लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 11:03 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मोहान के पास नेशनल हाइवे 309 पर बरसाती पन्याली नाला उफान पर आ गया, जिस कारण 27 अगस्त दोपहर से ही वहां पर करीब 300 लोग फंसे हुए थे. इस दौरान एक नवजात भी अपनी मां के साथ एंबुलेंस में फंस गया था. एंबुलेंस में फंसे नवजात की देर शाम तक ऑक्सीजन खत्म होने लगी थी. इसके बाद जेसीबी की मदद एंबुलेंस तक ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाया गया.

दरअसल, मंगलवार 27 अगस्त को पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. इस कारण मोहन क्षेत्र में पड़ने वाला पनियाली नाला भी उफान पर आ गया. उफनते नाले को देखकर किसी की भी नाला पार करने की हिम्मत नहीं हुई. इसी कारण नेशनल हाइवे 309 पर लंबा जाम लग गया.

उफान पर आया बरसाती नाला (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि रात दस बजे तक भी नाले का पानी कम नहीं हुई थी, जिस कारण जंगल में ही बीच रास्ते में 300 से ज्यादा लोग फंसे हुए है. नेशनल हाइवे 309 काशीपुर से बुआखाल को जोड़ता है. यह कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला एक मात्र मुख्य मार्ग है.

नवजात को ले जा रही एंबुलेंस भी बीच जंगल में फंसी (ETV Bharat)

इसके अलावा आज दोपहर को सल्ट क्षेत्र में जन्मे बच्चे की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके परिजन एंबुलेंस में लेकर रामनगर जा रहे थे, लेकिन नाले के उफान पर आने से एंबुलेंस भी मौके पर फंस गई थी. शाम होते-होते एंबुलेंस में ऑक्सीजन भी खत्म हो गई थी. मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी गई. प्रशासन ने जेसीबी के जरिए एंबुलेंस तक ऑक्सीनज का सिलेंडर पहुंचाया. रात 10 बजे तक करीब 300 लोग बीच रास्ते में फंसे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details