हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग में प्रमोट हुए 30 रेंज ऑफिसर्स को मिली पोस्टिंग, जानें किसकी कहां हुई तैनाती ?

हिमाचल प्रदेश में वन विभाग में प्रमोट किए गए सभी 30 रेंज ऑफिसर्स को फिल्ड में पोस्टिंग के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं.

DEPLOYMENT OF 30 RANGE OFFICERS IN HIMACHAL
30 रेंज ऑफिसर्स को मिली पोस्टिंग (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 9:16 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में वन विभाग में हाल ही में 30 डिप्टी रेंज ऑफिसर को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा मिला था. जिन्हें वन विभाग में रेंज ऑफिसर बनाया गया था. जिसके बाद अब वन विभाग में प्रमोट हुए सभी 30 रेंज ऑफिसर (RO) को फील्ड में तैनाती दे दी गई है. प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले विभाग में 30 वन अधिकारियों को डिप्टी रेंज ऑफिसर से रेंज ऑफिसर के पद पर प्रमोट किया था. अब प्रमोशन के बाद इन अधिकारियों के पोस्टिंग ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब ये सभी अधिकारी अपने-अपने स्टेशनों पर सेवाएं देंगे.

किसे कहां मिली पोस्टिंग ?

वन विभाग ने आरओ के पोस्टिंग ऑर्डर की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके मुताबिक-

  1. रेंज ऑफिसर देश राज की चौपाल में पोस्टिंग
  2. रेंज ऑफिसर कमल किशोर की बिझड़ी में पोस्टिंग
  3. रेंज ऑफिसर राजेश कुमार की कोटला में पोस्टिंग
  4. रेंज ऑफिसर नाजीर सिंह की हिमगिरी में पोस्टिंग
  5. रेंज ऑफिसर राम लाल की नारग में पोस्टिंग
  6. रेंज ऑफिसर उमा कांत की पांगणा में पोस्टिंग
  7. रेंज ऑफिसर नरेंद्र कुमार की किल्बा में पोस्टिंग
  8. रेंज ऑफिसर राज कुमार की खुंडियां में पोस्टिंग
  9. रेंज ऑफिसर देवी सिंह की भज्जी वन रेंज में पोस्टिंग
  10. रेंज ऑफिसर राकेश सिंह की एपीओ नाहन में पोस्टिंग
  11. रेंज ऑफिसर सतपाल की ऊना में पोस्टिंग
  12. रेंज ऑफिसर सुदर्शन सिंह की बिलासपुर में पोस्टिंग
  13. रेंज ऑफिसर दीना नाथ की आईडीपी घुमारवीं में पोस्टिंग
  14. रेंज ऑफिसर नरेश कुमार की वाइल्ड लाइफ रेंज थरोच में पोस्टिंग
  15. रेंज ऑफिसर सुशील कुमार की बिलासपुर के कलोल में पोस्टिंग
  16. रेंज ऑफिसर दिवाकर की शिमला के धामी में पोस्टिंग
  17. रेंज ऑफिसर प्रेम सिंह की रामशहर में पोस्टिंग
  18. रेंज ऑफिसर कंवर सिंह की पूह में पोस्टिंग
  19. रेंज ऑफिसर शमशेर सिंह की भुट्टी में पोस्टिंग
  20. रेंज ऑफिसर विरेंद्र कुमार की कुल्लू में पोस्टिंग
  21. रेंज ऑफिसर केहर सिंह की जयसिंहपुर में पोस्टिंग
  22. रेंज ऑफिसर जसमेर सिंह की नग्गर फॉरेस्ट रेंज में पोस्टिंग
  23. रेंज ऑफिसर मोहन लाल की हिरूला पार्वती वन मंडल में पोस्टिंग
  24. रेंज ऑफिसर प्रदीप कुमार की लाहौल-स्पीति के पट्टन में पोस्टिंग
  25. रेंज ऑफिसर विनोद कुमार की ताबो वाइल्ड लाइफ रेंज में पोस्टिंग
  26. रेंज ऑफिसर बलबीर सिंह की कटौला में पोस्टिंग
  27. रेंज ऑफिसर राजेश कुमार की डाडासीबा में पोस्टिंग
  28. रेंज ऑफिसर केशव राम की टिक्कन में पोस्टिंग
  29. रेंज ऑफिसर सुरेंद्र कुमार की नगरोटा सूरियां में पोस्टिंग
  30. रेंज ऑफिसर राजेंद्र सिंह की अर्की फॉरेस्ट रेंज में पोस्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details