हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे इतने पद, IGMC में स्टाफ नर्सों व ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट की होगी तैनाती - Medical officers seats fill in IGMC

Medical officers seats fill in IGMC: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा आईजीएमसी में जल्द ही 600 स्टाफ नर्सों और 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भी भर्ती होगी.

CM Sukhu meeting
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएम सुक्खू ने की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 9:50 PM IST

शिमला: हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली.

इस दौरान उन्होंने कहा आईजीएमसी में जल्द ही 600 स्टाफ नर्सों और 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट तैनात किए जाएंगे ताकि मरीजों को समय पर उचित उपचार मिल सके. सीएम ने कहा प्रदेश के लोगों को आधुनिक और बेहतर तकनीकी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है.

राज्य सरकार आईजीएमसी में आधुनिक उपकरणों और मशीनों की खरीद के लिए 25 करोड़ रुपये देने जा रही है. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग प्रदान करेगी.

चिकित्सा अधिकारियों के भरे जा रहे हैं 30 पद

सीएम ने कहा आईजीएमसी शिमला में बेहतर चिकित्सा सेवाएं और अटल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान चमियाणा में डॉक्टरों के पदों को भर कर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. प्रदेश सरकार आईजीएमसी शिमला के इमरजेंसी मेडिसन विभाग को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसके लिए जल्द ही चिकित्सा अधिकारियों के 30 पद भरे जा रहे हैं. इसके लिए सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन के खाली पदों को भर रही है ताकि लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो.

डॉक्टरों और सहायक स्टाफ के लिए कार्य स्थल पर बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को प्रचलित बीमारियों पर अध्ययन करने के निर्देश दिए ताकि डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं को आवश्यक अनुपात में बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल समेत इन 9 बीजेपी नेताओं को भेजा समन, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details