मिर्जापुर: जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.
मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के सझौली मोड़ के पास बीती रात उस समय चीख पुकार मच गई जब अज्ञात वाहन की चपेट में आने तीन बाइक सवार घायल हो गए. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे औऱ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में पुलिस ने दो को मृत घोषित कर दिया. एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है नकहरा गांव के रहने वाले विजय कुमार और गरीब गौतम के साथ जमालपुर के पसही के रहने वाला हलचल राजभर एक ही बाइक से देर रात जमुई से नकहरा गांव जा रहे थे. चुनार थाना क्षेत्र के सझौली मोड़ के पास पहुंचने पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें विजय कुमार और गरीब गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. हलचल राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया. वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हलचल राजभर की भी मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.