उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत - MIRZAPUR NEWS

Mirzapur News: चुनार थाना क्षेत्र के सझौली मोड़ के पास बीती रात हुआ हादसा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

mirzapur today latest news.
मिर्जापुर में हादसा. (mirzapur today latest news) (mirzapur today latest news.)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 12:41 PM IST

मिर्जापुर: जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के सझौली मोड़ के पास बीती रात उस समय चीख पुकार मच गई जब अज्ञात वाहन की चपेट में आने तीन बाइक सवार घायल हो गए. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे औऱ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में पुलिस ने दो को मृत घोषित कर दिया. एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है नकहरा गांव के रहने वाले विजय कुमार और गरीब गौतम के साथ जमालपुर के पसही के रहने वाला हलचल राजभर एक ही बाइक से देर रात जमुई से नकहरा गांव जा रहे थे. चुनार थाना क्षेत्र के सझौली मोड़ के पास पहुंचने पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें विजय कुमार और गरीब गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. हलचल राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया. वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हलचल राजभर की भी मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीन बाइक सवार की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं.अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना के लिए IIT कानपुर ने बनाया घातक स्वदेशी ड्रोन, मिनटों में ढेर होंगे दुश्मन

ये भी पढ़ेंः काशी राजपरिवार संपत्ति विवाद में आया राजस्व परिषद का फैसला, क्या अब भाई और तीन बहनों के बीच सुलझेगी लड़ाई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details