अजमेर: अजमेर में बरसात का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. रिमझिम बारिश पुराने और जर्जर मकानों के लिए मुश्किल बन गई है. बाजावाली गली में तीन मंजिला मकान भरभरा कर जमीदोंज हो गया. मकान गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि मकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है.
क्षेत्र की पार्षद भारती श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड नंबर 16 में बाजावाली में तीन मंजिला मकान गिरा है. मकान नाले के पास बना हुआ था. इस कारण मकान में सीलन रहती थी. जिससे मकान की नींव कमजोर हो गई. उन्होंने बताया कि मकान जर्जर हो चुका था. वहां किसी तरह की कोई मरम्मत नहीं की जा रही थी. पार्षद ने बताया कि जर्जर पुराने मकान को नगर निगम की ओर से नोटिस दिया जाता है, लेकिन मकान मालिक नोटिस को अनदेखा कर देते हैं. जर्जर मकान के मालिक मरम्मत करवाने की बात कहकर बचने की कोशिश करते हैं. ताकि उनके खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई नहीं हो.
पढ़ें:दरगाह क्षेत्र में दो मंजिला पुराने मकान का एक हिस्सा गिरा, नीचे दो दुकानें भी हुईं ध्वस्त
पार्षद ने बताया कि जब इस तरह के हादसे होते हैं, तो नगर निगम और पार्षद के लिए कहा जाता है कि उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जबकि गलती आमजन की भी होती है. श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम की ओर से यदि पुराने जर्जर भवनों को चिन्हित करके नोटिस दिया गया है, तो उसको अनदेखा करने के बजाय वास्तव में मकान की मरम्मत करवानी चाहिए या फिर मकान के जर्जर हिस्से को तुड़वाना चाहिए ताकि किसी तरह की जानमाल की हानि ना हो.