नई दिल्ली/गाजियाबाद: रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में गाजियाबाद के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमे स्वास्तिक चिकारा, सिद्धार्थ यादव और माधव कौशिक शामिल हैं. खिलाड़ियों का चयन परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है. खिलाड़ियों के चयन पर गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है. संगठन का मानना है कि इससे गाजियाबाद में प्रैक्टिस कर रहे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.
स्वास्तिक चिकारा ओपनिंग राइट हैंडेड बैट्समैन हैं. दिसंबर 2023 में स्वास्तिक चिकारा का आईपीएल में चयन हुआ था. दिल्ली कैपिटल ने स्वास्तिक चिकारा को 20 लाख रुपये में खरीदा था. 18 साल की उम्र में स्वास्तिक का आईपीएल में चयन हुआ था. गाजियाबाद के कोटगांव के रहने वाले सिद्धार्थ यादव भारत की तरफ से अंडर-19 क्रिकेट टीम में परफॉर्म चुके हैं. वहीं, माधव कौशिक उत्तर प्रदेश की अंदर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं. 2016-17 में कूच बिहार ट्रॉफी में माधव कौशिक ने फाइनल में शतक बनाकर दमदार परफॉर्मेंस दी थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, एक साथ 55 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच