इटावा :इटावा सफारी पार्क में अब पर्यटकों को एशियाटिक बब्बर शेरों के साथ बारहसिंघा (Swamp Deer) का भी दीदार होगा. लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान से 3 मादा बारहसिंघा इटावा सफारी पार्क लाए गए हैं, इसके बाद 7 और बारहसिंघा लाए जाने की योजना है.
इटावा सफारी पार्क के प्रबंधन ने अब पार्क में बाहरसिंघा को भी शामिल कर लिया है. लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान से 3 मादा बारहसिंघा को इटावा सफारी पार्क लाया गया है. ये बारहसिंघा क्रिसमस से पूर्व इटावा पहुंचे. जल्द ही ये पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगे.
इटावा सफारी पार्क को एशियाटिक बब्बर शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन अब यहां बारहसिंघा, भालू, हिरन, काले हिरन और तेंदुआ जैसे अन्य वन्य जीव भी पर्यटकों का आकर्षण बनने जा रहे हैं. सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि अभी 3 बारहसिंघा लाए गए हैं, और 7 और बारहसिंघा जल्द ही लाए जाएंगे.