हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत बल्ह में पार्क बनाने के नाम पर खर्च किए गए ₹3 लाख, मौके पर नजर आ रही केवल झाड़ियां - Balh panchayat negligence Hamirpur

Park in Balh panchayat: हमीरपुर जिले के तहत आने वाली बल्ह पंचायत में एक पार्क के निर्माण पर ऑन पेपर 3 लाख रुपये खर्च किए गए हैं लेकिन मौके पर जाकर देखने से वहां पर केवल झाड़ियां और घास उगी हुई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

PARK IN BALH PANCHAYAT
ग्राम पंचायत बल्ह में चिल्ड्रन पार्क (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 5:21 PM IST

हमीरपुर:विकासखंड के तहत आने वाले ग्राम पंचायत बल्ह में चिल्ड्रन पार्क के नाम पर 3 लाख रुपये का गोलमाल हुआ है. ग्राम पंचायत बल्ह के कार्यालय के साथ मिडल स्कूल बल्ह के प्रांगण में चिल्ड्रन पार्क बनाने को लेकर तीन लाख रुपये कागजों में ही खर्च किए गए हैं.

मौके पर स्कूल प्रांगण में चिल्ड्रन पार्क के नाम पर केवल झाड़ियां हैं. हालांकि इसका खुलासा सोशल मीडिया पर आरटीआई के माध्यम से ली गई कॉपी से हुआ. इसमें साफ तौर पर बताया गया कि मिडिल स्कूल के अंदर चिल्ड्रन पार्क बनाने के लिए 23 जुलाई 2023 को काम शुरू किया गया था और इस काम को मनरेगा के तहत पूरा किया जा चुका है.

ग्राम पंचायत बल्ह में पार्क निर्माण मामला (ETV Bharat)

बाकायदा इस काम की एमबी भी तैयार की जा चुकी है और यूसी यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी हुए भी डेढ़ साल का समय हो चुका है. इस सारे मामले में ग्राम पंचायत प्रधान के साथ-साथ पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली कटघरे में है.

विभाग इस मामले को लेकर जांच करने की तैयारी कर रहा है. ग्राम पंचायत में इस तरह बड़े स्तर पर की गई पैसों की धांधली को लेकर अब ग्रामीण भी मुखर हो गए हैं. बल्ह पंचायत से संबंध रखने वाले रमन कुमार ने बताया"पार्क नाम की कोई चीज नहीं है. पार्क के नाम पर केवल डंगा लगा हुआ है और संबंधित जगह पर बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है. बच्चों के खेलने के लिए कोई जगह नहीं बची है. इस मामले में जांच होनी चाहिए."

BDO हमीरपुर किशोरी सिंह ने बताया"पंचायत सचिव से इस बारे में बात की गई है और बताया गया है कि 15वें वित आयोग में तीन लाख रुपये चिल्ड्रन पार्क के लिए खर्च किए गए हैं. ऐसे में चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है या नहीं इसको लेकर मौके का मुआयना किया जाएगा. अगर को धांधली पाई जाती है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में बनेगी भारत की दूसरी हाईब्रिड क्रिकेट पिच, धर्मशाला का मैदान सबसे पहले इस तकनीक से हुआ था तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details