हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में यहां बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, 3 लोग हुए घायल - ROAD ACCIDENT IN SIRMOUR

नेशनल हाईवे-07 पर आम्बवाला के पास एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए.

ट्रक और बस में हुई टक्कर
ट्रक और बस में हुई टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 8:45 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब के तहत नेशनल हाईवे-07 पर आम्बवाला के पास पंजाब रोडवेज और एक ट्रक के बीच बुधवार को जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. घायलों में से एक शख्स को इलाज के चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. घायलों में दोनों वाहनों के ड्राइवर व बस का कंडक्टर शामिल हैं. वहीं, बस में सवार लोग सुरक्षित हैं. वहीं, दोनों वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पर पेश आए इस हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका. हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की यह बस पांवटा साहिब से संगरूर (पंजाब) जा रही थी, जिसमें ड्राइवर के अलावा करीब 5 सवारियां थीं. इस दौरान कालाअंब की तरफ से आ रहे ट्रक और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. तीनों घायलों को पहले इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया. यहां ट्रक चालक की टांग में गंभीर चोट होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जबकि बस के ड्राइवर व कंडक्टर को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

हालांकि हादसा किस वाहन चालक की गलती से पेश आया फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:दो कारों में टक्कर के बाद आपस में बात कर रहे थे ड्राइवर, तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया एक चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details