सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब के तहत नेशनल हाईवे-07 पर आम्बवाला के पास पंजाब रोडवेज और एक ट्रक के बीच बुधवार को जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. घायलों में से एक शख्स को इलाज के चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. घायलों में दोनों वाहनों के ड्राइवर व बस का कंडक्टर शामिल हैं. वहीं, बस में सवार लोग सुरक्षित हैं. वहीं, दोनों वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पर पेश आए इस हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका. हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की यह बस पांवटा साहिब से संगरूर (पंजाब) जा रही थी, जिसमें ड्राइवर के अलावा करीब 5 सवारियां थीं. इस दौरान कालाअंब की तरफ से आ रहे ट्रक और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. तीनों घायलों को पहले इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया. यहां ट्रक चालक की टांग में गंभीर चोट होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जबकि बस के ड्राइवर व कंडक्टर को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.