बूंदी.जिले में लगातार राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार हो रहा है. जिले के तालेड़ा उपखंड के सींता गांव में 8 मोर मृत अवस्था में मिले हैं. साथ ही 1 घयाल मोर को भी बरामद किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में मृत मोरों के साथ 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के कड़ी निगरानी के बावजूद मोरों के शिकार नहीं रूक रहे हैं.
क्षेत्र में लंबे समय से राष्ट्रीय प़क्षी मोरों के शिकार की घटनाएं हो रही थी. राष्ट्रीय प़क्षी मोर के शिकार की धटनाओं से वन विभाग में हड़कंप मच गया है . जहां वन विभाग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. मोरों का शिकार कर रहे 3 शिकारियों को ग्रामीणों की मुस्तैदी की वजह से पकड़ा गया. ग्रामीणों ने शिकारियों की जमकर धुनाई भी की. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने इन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके कब्जे से 8 मृत मोर सहित 1 जख्मी मोर को भी बरामद किया है.