मंडी: शहर में नशेड़ियों को चिट्टे की सप्लाई करने वाली उमा उर्फ मोमबत्ती के घर पुलिस ने एक बार फिर छापेमारी की है. पुलिस को आता देख उमा ने घर के आंगन में बंधे तीन कुत्तों को खोल दिया. कुत्तों के हमला करते ही पुलिस टीम ने इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाई और बाद में मांस खिलाकर कुत्तों को शांत करवाया.
इसके बाद पुलिस ने घर में दबिश दी और आरोपी महिला, उसके बेटे व भतीजे को 34 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. शहर के जेल रोड में रहने वाली उमा उर्फ मोमबत्ती को 6 बार पहले भी पुलिस नशा तस्करी को लेकर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है लेकिन नशे की मात्रा कम होने के कारण आरोपी महिला हर बार छूट जाती थी और बाहर आकर फिर से चिट्टे की सप्लाई शुरू कर देती थी.
पुलिस टीम ने बीते शनिवार को उमा उर्फ मोमबत्ती के घर यह दबिश दी थी. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा "पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उमा उर्फ मोमबत्ती के पास चिट्टे की बड़ी खेप है जिस पर एएसपी मंडी सागर चंद्र की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और आरोपी महिला के घर दबिश दी गई. इस दबिश के दौरान पुलिस टीम को आरोपी महिला के पालतु कुत्तों का सामना करना पड़ा. कुत्तों को शांत करवाकर पुलिस टीम ने घर में जांच की."
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया "इससे पहले भी दबिश के दौरान पुलिस टीम पर उमा ने कुत्तों से हमला करवाया था लेकिन इस बार पुलिस टीम सतर्क थी और कुत्तों को शांत करवाने के लिए मांस लेकर गई थी. कुत्तों को शांत करवाने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने 34 ग्राम चिट्टा बरामद किया."