नई दिल्ली: दिल्ली में 22 जनवरी से 22 अप्रैल के बीच 3 महीने के अंदर अचानक 3.84 लाख मतदाता बढ़ गए हैं. 22 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच आवेदन करने वाले मतदाताओं के भी नाम मतदाता सूची में जुड़ेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 25 में को मतदान होने हैं. इससे पहले मतदाताओं की संख्या बढ़ाना मजबूत लोकतंत्र के लिए अच्छा साबित हो सकता है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में 22 जनवरी तक कुल वोटरों की संख्या 1,47,18,119 थी, जिसमें पुरुष मतदाता 79,86,572 और महिला वोटर 67,30,371 हैं. वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 1176 है. लेकिन अब कुल मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. 22 अप्रैल तक दिल्ली में 3.84 लाख नए मतदाता वोटर लिस्ट में और जुड़े हैं. इसके बाद कुल वोटरों की संख्या अब 1.51 करोड़ हो गई है. 26 अप्रैल के बाद इस लिस्ट में और मतदाताओं के भी जुड़ने की संभावना जताई जा रही है, जिन्होंने वोटर बनने के लिए अप्लाई किया था.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर घर बैठे ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र बनाने की सुविधा है. मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए voters.eci.gov.in पर जाकर फॉर्म 6 भरना होता है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ जन्मतिथि और एड्रेस प्रूफ की कॉपी अपलोड करनी होती है. सफेद बैकग्राउंड का पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होता है. इसके 10 दिन के अंदर मतदाता सूची में आवेदन करने वाले का नाम जुड़ जाता है.